A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

न्यू श्याम बाजार में 26 वर्षों से जारी साज-सज्जा की परंपरा — पूजा समितियों ने रचा नया इतिहास, पहुंचे झामुमो नगर अध्यक्ष सुमित महतो

*धनबाद।* जोगता थाना क्षेत्र के न्यू श्याम बाजार में इस वर्ष भी छठ महापर्व को लेकर भव्य सजावट और लाइटिंग की गई है।
यह साज सज्जा पिछले 26 वर्षों से लगातार की जा रही है, जो यहां की पहचान बन चुकी है।
पूरे क्षेत्र में भक्ति, रोशनी और रंगों की ऐसी छटा बिखरी है कि हर कोई इसे देखकर मंत्रमुग्ध हो जा रहा है।

इसी सजावट को देखने पहुंचे झामुमो के कतरास नगर अध्यक्ष सुमित महतो ने कहा

*“न्यू श्याम बाजार के युवाओं ने आस्था और एकता की ऐसी मिसाल पेश की है, जो पूरे धनबाद के लिए प्रेरणा है। 26 वर्षों से जो परंपरा कायम है, वह अनुकरणीय है।”*

मौके पर पूजा समितियों ने सुमित महतो को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान विशाल चौहान, नाटु चौहान, सानू दत्ता, अमना दत्ता, सूर्य चौहान, प्रिंस चौहान, सुरेन्द्र मांझी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल है।
यह आकर्षक साज सज्जा कल तक बनी रहेगी, जिससे श्रद्धालु और स्थानीय लोग रोशनी व भक्ति के इस अद्भुत नज़ारे का आनंद ले सकते ह

Back to top button
error: Content is protected !!