A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेमहाराष्ट्र

चंद्रपूर ग्रामीण-बजरंग दल ने गौ तस्कर पकड़ा:अवैध गोवंश तस्करी को पुलिस को सौंपा..

 

संजय पारधी चंद्रपूर

चंद्रपूर : रामनगर थाना क्षेत्र में दाताला गाव के पास सोमवार को ग्रामीणों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक गौ तस्कर को पकड़ा। यह तस्कर अवैध रूप से गोवंश को चंद्रपूर जिले के बाहर भेजने की कोशिश कर रहा था, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, सोमवार को कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद ग्रामीणों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचित किया। मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तस्कर को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ, लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता से तस्कर और गौवंश को पकड़ लिया गया। सूचना मिलते ही रामनगर थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने गौवंश को हिरासत मे लिया परंतु गाडी क्र. MH 33 T 2675 TATA ACE यह गाडी है  और चालक मोका वारदात से फरार हो गया. तस्करी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। स्थानीय लोगों के समय पर सहयोग और पुलिस को सूचना देने से गोवंश तस्करी की एक बड़ी कोशिश नाकाम हो गई। पुलिस ने इस तस्करी गतिविधि पर कड़ा रुख अपनाते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पोलीस निरीक्षक आसिफ राजा शेख, एपीआय शिवाजी नागवे, कन्हैया पवार संदीप झाडे रवींद्र साखरकर खुशाल तुराडे, मंगेश चौधरी दत्ता जाधव या सर्व पोलिस सिपाई उपस्थित होते

Back to top button
error: Content is protected !!