
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा : भूपेंद्र सुपर मार्केट के निदेशक भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को झुरा हरैया स्थित अपनी शॉप पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार पर कड़ा रुख अपनाया।
श्री चौधरी ने कहा कि हमारे ऊपर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह निराधार और झूठे हैं।” उन्होंने बताया कि ग्रीन लाइन के संपादक मुश्ताक अंसारी और सच्चा आईना के संपादक इब्राहिम राजा ने उनसे क्रमशः ₹1.50 लाख की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर दोनों द्वारा भूपेंद्र सुपर मार्केट की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि उनके पास इस मामले से संबंधित पुख्ता सबूत मौजूद हैं और यदि दोनों मीडिया कर्मी कंपनी के पदाधिकारियों से आकर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो कंपनी कानूनी कार्रवाई करने पर मजबूर होगी।
भूपेंद्र सुपर मार्केट ने अपने प्रेस वक्तव्य में यह भी स्पष्ट किया कि उनकी संस्था पारदर्शिता और सामाजिक सेवा की भावना से कार्य कर रही है। कंपनी की हर बेटी हमारी बेटी जैसी सामाजिक पहल से हजारों जरूरतमंद परिवारों को सहयोग मिला है।
श्री चौधरी ने कहा कि हम अपने ग्राहकों का विश्वास और समाज की सेवा को सर्वोपरि मानते हैं, किसी भी प्रकार की अफवाहों से हमारे समर्पण में कोई कमी नहीं आएगी।”





