उत्तर प्रदेश

बीएलओ, विकास और राजस्व कर्मियों को फटकार; मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

लापरवाही और लचर व्यवस्था सामने आने पर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। एडीएम-एसडीएम ने बूथों पर लापरवाही पकड़ी: बीएलओ, विकास और राजस्व कर्मियों को फटकार; मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश।।

19 नवंबर 25, उत्तर प्रदेश।

 बस्ती ।।   SIR प्रपत्र कलेक्शन अभियान की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिए बुधवार को एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक और पीडी ने अचानक बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर लापरवाही और लचर व्यवस्था सामने आने पर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

निरीक्षण के दौरान डारीडीहा बूथ पर तैनात नकलूप चालक बीएलओ को एडीएम ने तत्काल कार्य सुधारने की कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने भद्रेश्वरनाथ और डारीडीहा के बीएलओ द्वारा दस्तावेजों के अद्यतन में लापरवाही पाए जाने पर भी असंतोष व्यक्त किया। डारीडीहा बूथ पर एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने उत्तम गिरी को फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने मौके पर मौजूद लेखपाल को तत्काल तहरीर तैयार करने का निर्देश भी दिया।

एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने निरीक्षण के दौरान बीडीओ सदर और रोजगार सेवक की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विकास विभाग के कर्मचारी सहयोग नहीं कर रहे हैं, जबकि उन्हें सक्रिय रूप से मौके पर रहकर कार्य का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि विकास विभाग के लोग काम नहीं करते और मुफ्त का पैसा लेते हैं।

प्रपत्र कलेक्शन में अनियमितता और उदासीनता को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने कोतवाली इंस्पेक्टर को फोन कर संबंधित कर्मियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इस अचानक निरीक्षण से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!