
झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
एरच। विवाहित युवती को ब्लैकमेल करने और उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इनमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बाकी दो की तलाश जारी है।
एरच थाना इलाके की एक युवती ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया, जिसके जरिये बताया कि एक युवक उसे प्रेम जाल में फंसाकर अपने साथ ले गया था। शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिनों बाद वह उसे उसके गांव छोड़कर चला गया। इसके बाद पीड़िता के पिता ने समाज की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए 17 मई 2025 को उसकी शादी एक अन्य व्यक्ति से करा दी। युवती ने बताया कि वह अपने ससुराल में सुखपूर्वक जीवन व्यतीत कर रही थी। लेकिन, तभी अचानक वही युवक दोबारा उसे उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता के अनुसार युवक उसे लगातार फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से धमकाने लगा कि यदि वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह उसकी निजी तस्वीरें में वायरल कर देगा।

युवक की इस हरकत से परेशान होकर पीड़िता 26 मई 2025 को अपने मायके पहुंची और पूरे मामले की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को दी। इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ आरोपी युवक के घर पहुंची और उसके माता-पिता से शिकायत की। इस पर युवक के माता-पिता ने उसके साथ गाली-गलौज की। उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी विशाल, राजू व आशा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। इसके अलावा मुख्य आरोपी विशाल को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।







