
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र 28 नवंबर 2025 गौरेला पेन्ड्रारोड-:
=================== छत्तीसगढ राज्य के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में एसआईआर, मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य शत प्रतिशत सफलतापूर्वक पूरा करने पर 19 बूथ लेवल ऑफिसर को सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिला कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष कक्ष में बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। जीपीएम जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी के मार्गदर्शन में एसआईआर का यह कार्य निर्धारित समय से पूर्व ही किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईआर का कार्य समय से पूर्व करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया और प्रशस्ति पत्र दिया गया। सम्मानित किए गए बीएलओ में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र बदरौड़ी से मालतीबाई कंवर, चंगेरी मतदान केंद्र से योगेन्द्र सिंह दीक्षित, लोहारी मतदान केंद्र से हेमवती शर्मा, कटरा से दिपेश प्रजापति, सेमरदरी से सुमनलता मार्को, अमेरीटिकरा से साधना सुमेर , मेढ़ुका मतदान केंद्र से शोभना कछवाहा , दर्री से उदयलाल पढवार, डाहीबहरा मतदान केंद्र से सुभाष कुमार, खमलीखुरद से पीयूष विश्वकर्मा, गिरवर मतदान केंद्र से विनयदास मानिकपुरी, हरी मतदान केंद्र से गिरिजासिंह ठाकुर, बागड़ी से गीता गुप्ता, सेमरा मतदान केंद्र से मनीष साहू, कन्हाई बहरा से गीताबाई नागवंश , लाटा मतदान केंद्र से दिलेशवरी मरकाम, भदौरा से भुवनेश्वर साहू, कोटा मतदान केंद्र से प्रेरणा तिवारी, गांधीपुर मतदान केंद्र से अनीता पैकरा को प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया।










