

डीडवाना-कुचामन – डीडवाना-कुचामन जिले के आकार में विस्तार का क्रम लगातार जारी है, जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में विभिन्न विभागों को कार्यालयों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन के साथ साथ पट्टे जारी करने का कार्य भी त्वरित रूप से निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर की उपस्थिति में जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित पुलिस कार्यालयों के लिए एक साथ 10 पट्टे प्रदान किये है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने जिले में राजकीय कार्यालयों सहित जनसुविधाओं के विकास के लिए शीघ्र भूमि आवंटन करने एवं भूमि के पट्टे जारी करने के निर्देश प्रदान किये थे। इसी के तहत जिला कलक्टर डॉ खड़गावत के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही कर पुलिस विभाग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय डीडवाना व परबतसर के लिए, डीडवाना के महिला पुलिस थाना व साइबर पुलिस थाना के लिए, इसी प्रकार से पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय लाडनूं के लिए, पुलिस थाना मौलासर, पुलिस थाना चितावा के लिए तथा पुलिस चौकी घाटवा व पुलिस चौकी बालिया के कार्यालय के लिए कुल 10 पट्टे प्रदान किये गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में राजकीय विभागों को कार्यालयों के लिए शीघ्र ही भूमि आवंटित कर पट्टे प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है जिससे जिले के विस्तार के साथ ही जनसुविधाओं का विकास हो सकेगा और आमजन को शीघ्र ही सुविधा मिल सके।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, नेमीचंद खारिया सहित संबंधित उपअधीक्षक एवं थानाधिकारी उपस्थित रहे।



















