
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक; 17 दिसंबर 2025, बोधगया, गया
जीविका मॉडल सीएलएफ अंतर्गत गतिविधियों को देखने के लिए छत्तीसगढ़-राज्य आजीविका मिशन की टीम बोधगया पहुंची
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन टीम के लिए बोधगया में मॉडल क्लस्टर लेवल फेडरेशन सह इमर्शन साइट्स आदर्श सीएलएफ और एकता सीएलएफ में एक एक्सपोज़र विज़िट का आयोजन किया गया। इस विज़िट का मकसद जीविका के माध्यम से संचालित गतिविधियों समझना था। टीम ने बोधगया के ग्राम प्रहंडा में विशाल ग्राम संगठन की बैठक में भाग लिया, जिसके बाद समुदाय के सदस्यों (जीविका जीविका दीदियों) के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजना किया गया जिसमें दीदियों ने अपने अनुभव साझा किये। टीम ने स्टार्ट-अप विलेज उद्यमिता कार्यक्रम, धानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारीकरण योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्य्मंत्री महिला रोजगार योजना, पशुसखी मॉडल आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की। टीम ने प्रक्रियाओं, कैडर की भूमिकाओं और ग्राम संगठन का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स का अवलोकन किया, जिससे सामुदायिक संस्थानों के कामकाज के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला परियोजना प्रबंधक श्री आचार्य मम्मट ने टीम सदस्यों को जीविका के गतिविधयों की जनकरी दी। उन्होंने बोधगया में आंबेडकर आवासीय विद्यालय में संचालित जीविका दीदी की रसोई के कार्य को समझने का प्रयास किया एवं जीविका दीदियों एवं बच्चों से बात की। छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक्सपोज़र टीम में भाग लिया। इस परिभ्रमण कार्यक्रम में जीविका राज्य कार्यालय के अधिकारियों सहित प्रदान एवं ट्राई की अधिकारी भी उपस्थित थे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गयाजी बिहार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

















