

🚨 सहारनपुर पुलिस की बड़ी सफलता: 18 साल से फरार हत्या व अपहरण के वारंटी अभियुक्त को रामपुर मनिहारान पुलिस ने दबोचा 🚨
सहारनपुर।
जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सहारनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने 18 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में ले लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम यादव के कुशल नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम ने रामकुमार पुत्र सहीराम, निवासी कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर को उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के कस्बा व थाना ज्वालापुर स्थित मौहल्ला कडच्छ से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध मु०अ०सं० 37/1992 धारा 364/302/34 भादवि (अपहरण व हत्या) से संबंधित मामला दर्ज है, जिसकी अपील संख्या 4445/2005 चलानी थाना मंडी, जनपद सहारनपुर में लंबित थी।
बताया गया कि वारंटी अभियुक्त रामकुमार वर्ष 2007 में माननीय न्यायालय से जमानत प्राप्त करने के बाद फरार हो गया था और लगातार कानून से बचता फिर रहा था। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी। आखिरकार पुलिस की सतर्कता और सटीक सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया है कि कितना भी पुराना मामला क्यों न हो, अपराधी कानून से बच नहीं सकता।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेश कुमार, उप निरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल रोहित राणा एवं कांस्टेबल विक्रांत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक: Vande Bharat Live TV News
ब्यूरो चीफ: दैनिक आकांशा बुलेटिन, सहारनपुर
📞 खबरें, विज्ञापन, सूचना एवं विज्ञप्ति के लिए संपर्क करें: 8217554083














