मध्यप्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली:प्लांट में अनमितता मिलने पर सीटाडेल आईएसडब्ल्यू प्रबंधन को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिए निर्देश।

Oplus_131072

 

प्लांट में अनमितता मिलने पर सीटाडेल आईएसडब्ल्यू प्रबंधन को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिए निर्देश

अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में खराबी के साथ वेब्रिज से होने वाले कचरा तौल में मिली अनिमितता

सिंगरौली :: श्री गौरव बैनल ने आज नगर पालिक निगम द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन हेतु अनुबंधित कम्पनी सीटाडेल के गनियारी स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शुश्क एवं गीले अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में किए जाने वाली आटोमैटिक पृथकीकरण मशीनरी में खराबी मिलने एवं कचरा एकात्रिकरण करने उपरांत वेब्रिज के माध्यम से होने वाले कचरा तौल में अनियमित मिलने पर कलेक्टर ने सीटाडेल आईएसडब्ल्यू प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस  जारी करने के साथ ही भुगतान देयको में कटौती करने का निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि प्लांट से जुड़े सभी एसएलए में दर्ज कर्तव्यों का सात दिवस में सम्पूर्ण रूप से पालन किया जाना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने सीटाडेल प्लांट पहुचकर नगरीय क्षेत्र से निकाले वाले अपशिष्टो के प्रबंधन का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान शुष्क एवं गीले अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई मटेरियल, रिकवरी प्लांट के साथ सीएनडी वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के संबंध में जानकारी प्राप्त की। शुष्क एवं गीले अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निरीक्षण के दौरान ब्लास्टिक सपरेटर में लीकेज पाया गया जिसकी वजह से एकात्रित कचरे का सम्पूर्ण निष्पादन नही  किया जा रहा था। जिस पर  कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते  निर्देश दिए कि प्रोसेसिंग यूनिट का जल्द से जल्द जॉच कर सुधार कराया जाना सुनिश्चित करे ताकि अपशिष्ट निश्पादन की प्रक्रिया को शत प्रतिशत पूर्ण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान वेब्रिज रूम के समीप स्थित आटोमैटिक तौल मशीन के माध्यम से एकात्रित किए गए अपशिष्ट के तौल में प्रबंधन द्वारा अनिमितता की जा रही थी। तौल के दौरान सेंसर बेस्ड सिस्टम द्वारा लिए गए रीडिंग को सफ्टवेयर के माध्यम से आटोमैटिक इंन्ट्री नही किया जा रहा था। आपरेटर के माध्यम से मैन्यूअल इंन्ट्री की जा रही थी। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुयें प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि  स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो को पूरी गंभीरता के साथ किया जाये। प्लांट संचालन से संबंधित सभी अनुबंध में दर्ज दायित्वो का पूरी संवेदनशीलता के साथ पालन किया जायें। प्लांट में ही अपशिष्टो का शत प्रतिशत प्रबंधन किया जाये। नगरीय क्षेत्र में किसी भी प्रकार का गर्वेज डम्पिग प्वाईट न बने इस पर विशेष ध्यान रखा जाये।  कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री नगर निगम को निर्देश दिए कि प्लांट में किए जा रहे कार्यो की नियमित मानीटरिंग करे इस प्लांट संचालन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर आपके विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। अपशिष्टो के उठाव हेतु तैनात वाहन रूटचार्ट के हिसाब से निर्धारित समय पर पहुचकर कचरे का उठाव करे। इन वाहनो की जीपीएस के माध्यम से रियल टाईम मानीटरिंग की जायें। कलेक्टर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि घरो से निकलने वाले कचरे को अलग अलग डस्टबीनो में रखने के हेतु आम जन मानस को प्रेरित करे। व्यापरियो द्वारा दो डस्टबीनो का उपयोग किया जा रहा है कि नही इसकी भी लगातार मानीटरिंग करे।तथा इस आशय के भी निर्देश दिए कि सड़को में सुबह शाम दो बार स्वीपिंग कराये साथ ही नगर के सभी सर्वजनिक स्थलो में स्वच्छता व्यवस्था बनी रहे  एवं नगर निगम के वरिष्ट अधिकारी प्रातः उठकर क्षेत्र का भ्रमण करे। एवं क्षेत्र के कचरे का उचित प्रबंधन कराने की कार्यवाही करे।निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री संतोष पाण्डेय, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन आरपी बैस, स्वास्थ्य अधिकारी बाल गोविंद चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!