

नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में चलाया जा रहा है व्यापक स्वच्छता अभियान...
सिंगरौली : निगम कमिश्नर सविता प्रधान के निर्देशानुसार दिसंबर माह के स्वच्छता कैलेंडर के अंतर्गत नगर निगम सिंगरौली द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान विभिन्न जोनों में नाला-नालों की सफाई के साथ-साथ स्रोत प्रथक्करण (सूखा-गीला कचरा अलग करने) को लेकर नागरिकों को जागरूक किया गया तथा सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण भी किया गया।
ग्रामीण जोन में उपायुक्त आर.पी. बैस, नवजीवन विहार जोन में कार्यपालन यंत्री संतोष पांडे, मोरवा जोन में सहायक यंत्री अभयराज सिंह, बैढन जोन में सहायक आयुक्त ज्योति सिंह एवं जयंत जोन में स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी.एल. चतुर्वेदी के नेतृत्व में अभियान प्रभावी रूप से संपन्न हुआ।
नगर निगम अधिकारियों एवं आई ई सी टीम ने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने, कचरे का पृथक्करण करने एवं नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की।











