
*उचाना मंडी में बुजुर्ग से ठगी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार नकदी बरामद*
पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. के कुशल दिशा-निर्देशन में जिला जींद पुलिस में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना उचाना पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति को बातों में उलझाकर सोने की अंगूठी ठगने के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कि है ।
थाना उचाना के प्रभारी उप निरीक्षक दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमदत्त वासी छोटू राम कॉलोनी, उचाना ने शिकायत में बताया कि वह घरेलू सामान खरीदने बाजार गया था। रुपया चौक के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसे रास्ता पूछने के बहाने रोका और रजबाहा रोड की ओर चल पड़े । कुछ दूरी पर कन्हैया गैस एजेंसी के पास आरोपियों ने उसको बातों में उलझाकर उसकी हाथ में पहनी सोने की अंगूठी वजन कराने के बहाने ले ली और धोखाधड़ी करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए । जिसकी शिकायत पर थाना उचाना में मुकदमा नंबर 363 दिनांक 17.11.2025, धारा 316(2), 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना उचाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की दौराने तफ्तीश सामने आया कि थाना शहर कैथल में दर्ज मुकदमा में गिरफ्तार आरोपियों शमशेर सिंह व गुरजीत उर्फ मिन्नी वासीयान करतारपुरा(रोहतक) ने उचाना मंडी में सोने कि अगूंठी ठगी कि वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था । जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया जाकर दिनांक 26.12.2025 को आरोपियों को नियमानुसार शामिल तफ्तीश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से सोने की अंगूठी बेचकर प्राप्त राशि में से आऱोपी शमशेर से 12500 रुपये व आरोपी गुरजित से -₹12,000 रुपये बरामद हुए । दोनो आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके जिला जेल भेज दिया गया है ।
जिला जींद पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के बहकावे में न आएं तथा ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जींद पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सदैव सतर्क और प्रतिबद्ध है।













