A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

वीर बाल दिवस पर विविध रचनात्मक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में “वीर बाल दिवस” के अवसर पर निबंध, चित्रकला, भाषण, व्याख्यान एवं फिल्म प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रश्मि यादव ने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.सी. जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि 26 दिसंबर 1705 को गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों—साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिवस देश के बच्चों में साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को सुदृढ़ करने का संदेश देता है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रश्मि यादव ने कहा कि “वीर बाल दिवस हमें यह सिखाता है कि साहस उम्र का मोहताज नहीं होता।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 जनवरी 2022 को 26 दिसंबर को प्रतिवर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी, जो राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारे का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित निबंध, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रश्मि यादव ने किया तथा आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलेश राय ने किया। इस अवसर पर डॉ. अजय सिंह ठाकुर, डॉ. दिव्या गुरु, श्री संतोष कुमार कोरी, डॉ. सुनील विश्वकर्मा, डॉ. कमलेश दुबे, डॉ. सत्या सोनी, महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!