
चुनार में देशज दिवस के अवसर पर सुरभि शोध संस्थान में एक शोभायात्रा निकाली गई

चुनार में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा देशज दिवस पर सुरभि शोध संस्था द्वारा चुनार में देशज दिवस के अवसर पर सुरभि शोध संस्थान में एक शोभायात्रा निकाली गई | देशभक्ति के गीतों के गूंज के बीच निकाली इस यात्रा में लगभग 13 भारतीय राज्यों और नेपाल के हजारों बच्चों ने भाग लिया | यह शोभा यात्रा चुनार के किला ग्राउंड से शुरू होकर नगर के चौक बाजार, मैंन मार्केट और अग्रवाल कलेक्शन, से होते हुए मिश्रा क्लिनिक से बालू घाट होते हुए गंगा तट पर पहुंची | यात्रा में पहुंचे बच्चों द्वारा भारत ‘ माता की जय ‘ के नारों से वातावरण गूंज उठा | इस शोभा यात्रा के दौरान अग्रवाल कलेक्शन के प्रोपराइटर पंकज अग्रवाल और शिखर अग्रवाल ने हजारों प्रतिभागियों के लिए लंच पैकेट की व्यवस्था की | पंकज अग्रवाल ने इस अवसर पर पदाधिकारी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया | अमित चतुर्वेदी की देखरेख में शोभायात्रा निकली भारत माता, प्रभु श्री राम, श्री कृष्ण, भोले नाथ, और सोनभद्र के थारू नृत्य सहित महारानी लक्ष्मीबाई, तथा सुभाष चंद्र बोस की झांकियां शामिल थी | असम, मेघालय,नागालैंड और दिसपुर समेत भारत के आठ पूर्वोत्तर राज्य के बच्चे और नेपाल के अभिभावको ने आपसी भाईचारा और व प्रेम का सन्देश दिया | गंगा तट पर पहुंचने के बाद पूजन की आरती की गई | इस तरह विश्व कल्याण और देश प्रेम की भावना के साथ गंगा को अविरल व निर्मल बनाने का संकल्प लिया | इस अवसर पर आनंद जी, अमित चतुर्वेदी, डॉ. अक्षय मिश्रा ( मिश्रा क्लिनिक ), जगदीश गुप्ता, मनोज कुमार, श्री कांत मिश्रा,रुपेश कुमार अग्रवाल सहित कई गणमान्य अतिथि और कर्मचारी भी मौजूद रहे |













