
निशान यात्रा में शामिल हुए समाज सेवी रोहित यादव
कतरास के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया जगह-जगह स्वागत
धनबाद
कतरास. श्री श्याम भक्त मंडल कतरास के तत्वावधान में रविवार को राजस्थानी धर्मशाला कतरास बाजार हटिया से श्री श्याम सलोने की निशान यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. निशान यात्रा कतरास बाजार, एलआईसी ऑफिस, गुहीबांध, सब्जीपट्टी, थाना चौक,मेन रोड, नदीकिनारे, अंगारपथरा,सिजुआ,करकेन्द, केंदुआ होते हुए होते हुए श्याम धाम झरिया पहुंची. निशान यात्रा में भारी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे जय श्री श्याम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. निशान यात्रा में 351 निशान लेकर श्याम भक्त शामिल हुये. निशान यात्रा में रामगढ़ का तासा बैंड के अलावे बोकारो के कान्हा रवि राज द्वारा शानदार झांकी नृत्य के साथ प्रस्तुती दी. शोभा यात्रा में श्याम बाबा की झांकी बनाई गई थी जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. झांकी में वीर हनुमान,राधा कृष्ण की झांकी सुसज्जित वाहन में सजाया गया था.
राजस्थानी धर्मशाला के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ चौधरी, संतोष जलान, प्रमोद अग्रवाल,डीएन चौधरी आदि ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया. इसके अलावे श्री रानी सती दादीजी मंदिर समिति, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन,सूर्य मंदिर समिति
निशान यात्रा में शामिल भक्तों के बीच फूलों की वर्षा की. विधि व्यवस्था को लेकर कतरास पुलिस काफी सक्रिय नजर आए.मौके पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, समाजसेवी रोहित यादव,डॉ वीएन चौधरी,निवर्तमान पार्षद विनायक गुप्ता, गंगा गौशाला के सचिव महेश अग्रवाल,सुरेश केडिया, भगवती सोनी,प्रदीप सोनी, राजेश केडिया,किशोरी गुप्ता, विनय कृष्ण गुप्ता,उदय वर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, विजय गुप्ता,
विष्णु नारनौली, दीपक अग्रवाल, कृष्ण कन्हैया राय,सूर्यदेव मिश्रा,बबलू बनर्जी, महेश पासवान, रणधीर बर्मन,अनुराग बजरंगी,शुभम अग्रवाल,संजय केसरी आदि शामिल थे.















