
मैहर
जिले में नेशनल हाइवे-30 पर गंभीर सडक़ हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी और एक्सीडेंट में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक एनकेजे, बड़वारा व कुठला थाना क्षेत्र के हैं। हादसे में 8 लोगों को गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार पड़रिया से धाखा बाई पटेल के पति की मौत हो गई थी। अस्थी विसर्जन करने के लिए परिवार के लोग 29 दिसंबर की रात कार क्रमांक एमपी 20 जेडवाय 2807 से रवाना हुए। देररात कार नेशनल हाइवे-30 मैहर जिला के ग्राम तिलोरा के पास पहुंचे, तभी आगे चल रहे ट्रक क्रमांक डीडी 01 जेड 9685 में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची। सभी घायलों को मैहर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति की कटनी में, तीन की मैहर में व एक की जबलपुर में मौत हो गई है।
घटना में सडक़ हादसे में मरने बाले पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक एनकेजे, कुठला व बड़वारा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार हादसे में सत्यम पटेल (22) निवासी ग्राम पड़रिया, धोखा बाई पति कालू राम (60) निवासी ग्राम पड़रिया, चालक जतिन पयासी (26) निवासी ग्राम हिरवारा, मैकू पटेल (56) निवासी पटवारा थाना कुठला, संतलाल पटेल पिता लंसगर (70) निवासी कुम्हरवारा थाना बड़वारा की दर्दनाक मौत हो गई है। संतलाल की मौत कटनी में, सत्यम पटेल की जबलपुर में शेष की मैहर जिले में मौत हुई है।
मैहर ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा के साथ कैमरा मैन राजकुमारी मिश्रा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें








