
चित्रसेन घृतलहरे, सारंगढ़-बिलाईगढ़ 02जनवरी 2026//कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने आज जिला मुख्यालय सारंगढ़ में निर्माणाधीन विभिन्न महत्वपूर्ण भवनों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टोरेट संयुक्त जिला कार्यालय (कंपोजिट बिल्डिंग), एसडीएम एवं तहसील कार्यालय भवन, खेलभांठा मैदान में मंच निर्माण कार्य तथा आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के छात्रावास के जीर्णोद्धार कार्य का स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता पी.एल. पैकरा एवं ठेकेदार को ड्राइंग-डिज़ाइन के अनुरूप कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण हों, ताकि जनता को सुविधाओं का लाभ जल्द मिल सके।खेलभांठा मैदान में निर्माणाधीन मंच का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कार्य की गति तेज करने पर जोर दिया। इसी प्रकार उन्होंने आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के पुराने छात्रावास के जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति देखी और एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एसडीएम सारंगढ़ वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर उमेश साहू सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि कंपोजिट बिल्डिंग, एसडीएम एवं तहसील कार्यालय, मंच और छात्रावास के जीर्णोद्धार के पूर्ण होने से सारंगढ़ में नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी शासकीय कार्यालयों की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे समय व संसाधनों की बचत होगी।
















