
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। सिद्धार्थनगर: एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, नेपाल तस्करी की जा रही 63 बोरी यूरिया खाद बरामद।।
शनिवार | 03 जनवरी 2026, उत्तर प्रदेश।
सिद्धार्थनगर।। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को नाका चेकिंग के दौरान जवानों ने अवैध रूप से नेपाल ले जाई जा रही 63 बोरी यूरिया खाद को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
नाका चेकिंग के दौरान मिली सफलता
मिली जानकारी के अनुसार, SSB के जवान सीमावर्ती क्षेत्र में नियमित गश्त और नाका चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया। तलाशी लेने पर पिकअप में लदी 63 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई। मौके पर मौजूद तस्कर खाद के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।
SSB ने त्वरित कार्रवाई करते हुए:
बरामदगी: 63 बोरी यूरिया खाद।
जब्त वाहन: 01 पिकअप और 01 मोटरसाइकिल।
गिरफ्तारी: मौके से 02 तस्करों को हिरासत में लिया गया।
💫 कठोर कार्रवाई की तैयारी:—
पूछताछ के दौरान तस्करों ने स्वीकार किया कि वे खाद की इस खेप को चोरी-छिपे नेपाल पहुँचाने की फिराक में थे। SSB ने जब्त सामग्री और आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस और संबंधित विभाग को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सीमा पर SSB की इस मुस्तैदी से तस्करी सिंडिकेट में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय स्तर पर सुरक्षा बलों की इस सतर्कता की काफी सराहना की जा रही है।








