
जौराहा नाला खनन के खिलाफ किसानों का धरना जारी, पट्टा निरस्त करने की मांग तेज
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन ब्लॉक अंतर्गत जौराहा नाले पर जारी खनन पट्टे के विरोध में किसान व ग्रामीण लगातार शांतिपूर्ण धरने पर डटे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नाले में हो रहा खनन क्षेत्र की खेती, पर्यावरण और जनजीवन के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है धरनारत किसानों का आरोप है कि खनन कार्य से आसपास की कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंचेगा, वहीं भविष्य में बाढ़ का खतरा भी विकराल रूप ले सकता है। ग्रामीणों के अनुसार नाले की प्राकृतिक संरचना से छेड़छाड़ होने पर जल प्रवाह असंतुलित होगा, जिसका सीधा असर खेतों के साथ-साथ आसपास की आबादी पर पड़ेगा किसानों और स्थानीय नागरिकों ने दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया है कि जब तक जौराहा नाले का खनन पट्टा निरस्त नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को तत्काल जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी के संज्ञान में लिया जाए और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए ठोस निर्णय किया जाए ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी आवाज़ को गंभीरता से सुनेगा और समय रहते ऐसा कदम उठाएगा, जिससे खेती, पर्यावरण और आम जनजीवन सुरक्षित रह सके।
रिपोर्टर अनिल कुमार निघासन लखीमपुर खीरी


















