
डीडवाना कुचामन/नागौर
श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव को लेकर जांगिड़ सुथार समाज ने श्री विश्वकर्मा जयंती को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा नागौर के जिला अध्यक्ष श्री हनुमान राम जांगिड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शिल्पकार समाज की आस्था और परंपरा की लगातार आनादेखी की जा रही है।
लाखों शिल्पकारों के आस्था से जुड़ा है श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव
नागौर के जिलाध्यक्ष हनुमान राम जांगिड़ के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में जांगिड़ समाज के साथ-साथ स्वर्णकार, लोहार पांचाल, कुमावत ठठेरा और मूर्तिकार सहित कई शिल्पजीवी समाज भगवान विश्वकर्मा को अपना आराध्य देवता मानते हैं इसके बावजूद वर्तमान में विश्वकर्मा जयंती पर केवल ऐच्छिक अवकाश का प्रावधान है। जिससे समाज सार्वजनिक अवकाश में बदलने की मांग कर रहा है। सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन के माध्यम से सरकार से आग्रह किया गया कि माघ त्रयोदशी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए ताकि भगवान श्री विश्वकर्मा जी के आराध्य भक्त जन इनका जयंती महोत्सव धूमधाम से मना सके। इस दौरान नागौर शहर से सैकड़ों की संख्या में जांगिड़ समाज पदाधिकारी, समाजसेवी, गणमान्य व्यक्तियों सहित कई बंधु उपस्थित रहे।












