A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

उप विकास आयुक्त ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

प्रोटोकॉल के अनुसार बायो मेडिकल वेस्ट का निपटान करने का निर्देश

उप विकास आयुक्त श्री सन्नी राज ने आज सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उप विकास आयुक्त ने प्रोटोकॉल के अनुसार बायो मेडिकल वेस्ट का निपटान करने, सभी वार्ड सहित पूरे अस्पताल परिसर की नियमित साफ सफाई करने, पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखने, मरीजों का रिकॉर्ड अच्छे से संधारण करने सहित अन्य दिशा निर्देश दए।

उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एमटीसी वार्ड से डिस्चार्ज होने के एक महीने बाद पोषण सखी तथा महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा गंभीर रूप से कुपोषित तथा मध्यम रुप से कुपोषित बच्चों की ठीक से ट्रैकिंग करने, हर बच्चे का फॉलो-अप रिपोर्ट सही फॉर्मेट में उपलब्ध कराने तथा डिस्प्ले बोर्ड पर सभी शिफ्ट के सभी डॉक्टरों की संपर्क जानकारी अपडेट रखने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री सन्नी राज के साथ सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, डीएमएफटी पीएमयू टीम व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

#Team PRD Dhanbad

Back to top button
error: Content is protected !!