A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

दमोह मे हुआ बुंदेलखंड फ़िल्म फेस्टिवल

फ़िल्मी फेस्टिवल मे नजर आये बुंदेलखंड के फ़िल्मी सितारे

आज दमोह एवं संपूर्ण बुंदेलखंड जगत के लिए अत्यंत गौरव एवं ऐतिहासिक क्षण है।राधिका गार्डन, दमोह में “ बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम 2026 “ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बुंदेलखंड की संस्कृति, लोककथाओं, प्राकृतिक सौंदर्य एवं यहाँ से जुड़े कलाकारों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाना है, साथ ही बुंदेलखंड को एक सशक्त फिल्म पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करना है। यह फेस्टिवल न केवल बुंदेलखंड बल्कि समूचे दमोह जिले के लिए विकास, रोजगार एवं सांस्कृतिक गौरव का नया द्वार खोलेगा। आज के शुभारंभ कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, चाइना गेट फिल्म में “जगीरा” जैसे अमर किरदार से पहचान बनाने वाले श्री Mukesh Tiwari जी एवं पंचायत वेब सीरीज़ में “बृज भूषण” के सशक्त किरदार से लोकप्रिय श्री राघवेन्द्र यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति हम सभी के लिए अत्यंत गौरव की बात रही। इस ऐतिहासिक पहल के लिए समस्त आयोजक मंडल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    दमोह मे हुआ बुंदेलखंड फ़िल्मी फेस्टिवल

रिपोर्टर – शाहबाज खान दमोह

आज दमोह एवं संपूर्ण बुंदेलखंड जगत के लिए अत्यंत गौरव एवं ऐतिहासिक क्षण है।
राधिका गार्डन, दमोह में “ बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम 2026 “ का भव्य शुभारंभ हुआ।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बुंदेलखंड की संस्कृति, लोककथाओं, प्राकृतिक सौंदर्य एवं यहाँ से जुड़े कलाकारों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाना है, साथ ही बुंदेलखंड को एक सशक्त फिल्म पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

यह फेस्टिवल न केवल बुंदेलखंड बल्कि समूचे दमोह जिले के लिए विकास, रोजगार एवं सांस्कृतिक गौरव का नया द्वार खोलेगा।

आज के शुभारंभ कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, चाइना गेट फिल्म में “जगीरा” जैसे अमर किरदार से पहचान बनाने वाले श्री Mukesh Tiwari जी एवं पंचायत वेब सीरीज़ में “बृज भूषण” के सशक्त किरदार से लोकप्रिय श्री राघवेन्द्र यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति हम सभी के लिए अत्यंत गौरव की बात ह

Back to top button
error: Content is protected !!