A2Z सभी खबर सभी जिले की

Sonbhadra news:राजकीय हाई स्कूल बैरखड़ में शिक्षा, संस्कार और करियर का महोत्सव

करियर गाइडेंस मेला एवं वार्षिकोत्सव में उमड़ा उल्लास, प्रतिभाओं ने बिखेरी चमक

दुद्धी / सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
विकास खण्ड दुद्धी अंतर्गत स्थित राजकीय हाई स्कूल, बैरखड़ का प्रांगण दिनांक 10 जनवरी 2025, शनिवार को शिक्षा, संस्कृति और करियर चेतना के रंगों से सराबोर नजर आया, जब विद्यालय में करियर गाइडेंस मेला एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, उज्ज्वल भविष्य और सही करियर चयन की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल साबित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राधेश्याम (पूर्व प्रधानाचार्य), पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दुद्धी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण सरस्वती वंदना ने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया। अतिथियों के स्वागत में छात्राओं ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों, ग्राम प्रधान एवं अभिभावकों का बैज अलंकरण, माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर आत्मीय सम्मान किया गया।
करियर गाइडेंस मेले के अंतर्गत अतिथियों ने करियर हब का गहन निरीक्षण किया। विद्यार्थियों ने चयनित करियर डोमेन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर न केवल आत्मविश्वास के साथ दिए, बल्कि अपनी प्रतिभा और समझ का भी प्रभावी प्रदर्शन किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग प्रदान करते हुए वर्तमान समय की मांग के अनुरूप विषय चयन, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं लक्ष्य निर्धारण पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन और उपयोगी टिप्स साझा किए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोकगीत, देशभक्ति गीत, लोकनृत्य एवं सामाजिक संदेश से ओतप्रोत नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा और विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा ने सभी को प्रभावित किया।
विद्यालय स्तर पर बोर्ड परीक्षा 2025, निबंध लेखन, चित्रकला, अनुशासन एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, शील्ड एवं अन्य आकर्षक पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह और आत्मविश्वास और अधिक बढ़ा।
उद्बोधन एवं आशीर्वचन के क्रम में मुख्य अतिथि राधेश्याम, अरुण कुमार मिश्र (प्रधानाचार्य), राजकीय हाई स्कूल दीघुल, अनीता (प्रधानाचार्य), राजकीय बालिका हाई स्कूल मेदनीखाड़, एस.एन. कनौजिया, लाल साहब यादव (राजकीय हाई स्कूल मधुवन), संजय पटेल एवं उदय पाल (ग्राम प्रधान, बैरखड़) ने विद्यार्थियों को करियर निर्माण, परीक्षा रणनीति, वैज्ञानिक सोच, स्वास्थ्य एवं जीवन मूल्यों पर प्रेरक संदेश देते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की सीख दी और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
इस गरिमामय अवसर पर आनंद गौतम, उदयराज, दिग्विजय सिंह, राज कुमार यादव, सुनील यादव, बिरझ न गुरुजी, विद्यालय के अन्य कर्मचारी, अभिभावकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर श्याम चरण सिंह (प्रधानाचार्य), राजकीय हाई स्कूल बैरखड़ ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर प्रगति और सफलता के लिए शुभाशीष दिया।
कार्यक्रम का सुसंगठित एवं प्रभावी संचालन अमर सिंह (प्रधानाचार्य), राजकीय हाई स्कूल बेलहतथी द्वारा किया गया।
यह आयोजन न केवल एक वार्षिकोत्सव रहा, बल्कि विद्यार्थियों के सपनों को दिशा देने वाला एक प्रेरणास्पद शैक्षिक उत्सव बनकर स्मरणीय हो गया।

Back to top button
error: Content is protected !!