


सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया करकट में आयोजित टाइगर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस अवसर पर नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार वितरित किए। क्षेत्रभर से आई टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विधायक लारिया ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटने के साथ-साथ उनका मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने अपने ओजस्वी संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये कैरियर बनाने और जीवन में अनुशासन व टीम भावना लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए, विधायक ने ‘बुंदेलखंड की क्रांति गौड़’ का विशेष उदाहरण दिया।उन्होंने कहा, “क्रांति गौड़ ने अपने श्रम, समर्पण और लगन से यह साबित कर दिया है कि बुंदेलखंड जैसे क्षेत्र से निकलकर भी बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं।” उन्होंने बच्चों से इसी लगन और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। विधायक लारिया के प्रेरक प्रोत्साहन ने क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर सरपंच बृजेश चौबे, दिलीप नायक, बीरबल कुर्मी, हेमेंद्र सिंह, शिवराज यादव, रूपनारायण राजपूत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।








