

जिले में ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी महोदया, बिजनौर के द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर द्वारा अत्यधिक ठंड/शीत लहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक / मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त / सी०बी०एस०ई०/आई०सी०ए०ई० / मदरसा बोर्ड /उ०प्र० बोर्ड के समस्त प्री-प्राईमरी से कक्षा-8 तक के विद्यालयों में दिनांक 12-01-26 से 13-01-26 तक का अवकाश घोषित किया गया है। उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए है.









