A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

वाराणसी: निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले 4 आरोपी अरेस्ट, 2700 रुपये और चोरी के उपकरण बरामद

वाराणसी: निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले 4 आरोपी अरेस्ट, 2700 रुपये और चोरी के उपकरण बरामद

वाराणसी निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले 4 आरोपी अरेस्ट, 2700 रुपये और चोरी के उपकरण बरामद

चन्दौली वाराणसी पुलिस ने थाना लंका क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लंका पुलिस ने आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दयाशंकर पटेल निवासी (नरिया) लंका, गोलू शर्मा निवासी (करौंदी) चितईपुर, मनीष सुबेदार पाण्डेय (भगवानपुर) लंका और राजू खान (साकेत नगर) लंका शामिल है।

 

आरोपियों के पास से बिजली के तार, पिलास, पेचकश, हथौड़ा और 2700 रुपये नकद बरामद हुए।

 

 

लंका पुलिस के अनुसार इसी वर्ष 10 जनवरी को निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार और कापर पाइप चोरी किए गए हैं। मामले की जांच हेतु पुलिस टीम गठित की गई।12 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविंद्रपुरी अस्सी नाले के पास अभियुक्तों को दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास चोरी का सारा सामान बरामद किया गया।

 

लंका पुलिस के अनुसार गिरफ्तार राजू खान वर्ष 2021 और 2023 में चोरी व संबंधित मामलों में नामजद था, जबकि गोलू शर्मा पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस कर्मियों में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, चौकी प्रभारी संकटमोचन उपनिरीक्षक शिप्रा सिंह, अनुज सिंह, अभय नारायण सिंह और अन्य कांस्टेबल शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!