

*धनबाद।* कतरास–धनबाद मुख्य मार्ग पर सिजुआ 10 नंबर मोड़ के समीप सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में बीसीसीएल के एक कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान 51 वर्षीय पोखन भुइयां के रूप में हुई है, जो लिलटेन अंगारपथरा नीचे धौड़ा का निवासी था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे मुख्य मार्ग पर घंटों आवागमन ठप रही ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोखन भुइयां बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट मुदीडीह कार्यालय के वर्कशॉप में कार्यरत था। ड्यूटी समाप्त कर वह पैदल घर लौट रहा था, तभी मोदीडीह कोलियरी के लोडिंग प्वाइंट पर कोयला लोड करने जा रहा हाइवा (संख्या JH 10 CY 5281) बैक कर रहा था। इसी दौरान वह हाइवा की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
*मुआवजा व नियोजन की मांग, मुख्य मार्ग रहा जाम*
घटना की सूचना मिलते ही परिजन, रिश्तेदार और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने हाइवा मालिक व चालक को तत्काल मौके पर बुलाने, मुआवजा देने, आश्रित को नौकरी देने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके बाद लोगों ने कतरास–धनबाद मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
*पुलिस से नोकझोंक , तीन घंटे बाद उठा शव*
सड़क जाम के दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। लोग शव उठाने को तैयार नहीं थे। बाद में पुलिस ने फरार चालक को हिरासत में लिया, इसके बावजूद आंदोलन जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने हाइवा मालिक से 50 लाख रुपये मुआवजा, दाह संस्कार के लिए 1.50 लाख रुपये नकद तथा बीसीसीएल में तत्काल आश्रित नियोजन की मांग रखी।
लगभग तीन घंटे चले आंदोलन के बाद प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से दाह संस्कार के लिए तत्काल 50 हजार रुपये, आश्रित को बीसीसीएल में नियोजन, तथा बीमा राशि बाद में भुगतान किए जाने के आश्वासन पर सहमति बनी। इसके बाद जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक के परिवार में चार पुत्रियां और दो पुत्र हैं। बताया गया है कि घटना की जांच के लिए बीसीसीएल की ओर से आंतरिक कमेटी गठित की जा रही है।


















