A2Z सभी खबर सभी जिले की

हाटा संपूर्ण समाधान दिवस में 21 शिकायतें, 2 का तत्काल समाधान

हाटा संपूर्ण समाधान दिवस में 21 शिकायतें, 2 का तत्काल समाधान

हाटा कुशीनगर , हाटा तहसील मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रशासनिक सक्रियता और जनसमस्याओं की सुनवाई के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह ने की। समाधान दिवस में क्षेत्र से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनमें से कुछ मामलों का तत्काल निस्तारण कर प्रशासन ने राहत भी पहुंचाई। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 21 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें सबसे अधिक 11 मामले राजस्व विभाग से संबंधित रहे। इसके अलावा पुलिस विभाग के 3, विकास विभाग के 2 और अन्य विभागों से जुड़े 5 मामले सामने आए। प्रशासन की तत्परता का परिचय देते हुए राजस्व विभाग के 2 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जिससे संबंधित फरियादियों ने संतोष व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान वार्ड नंबर 14, लोहिया नगर, हाटा निवासी कमलावती देवी ने वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पात्र होने के बावजूद लंबे समय से पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड नंबर 22, ढाढा बुजुर्ग निवासी उपेंद्र कुमार ने नगरपालिका की भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शौचालय निर्माण कराए जाने का मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों ने उनकी बात गंभीरता से सुनी और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह ने समाधान दिवस को शासन की महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान करना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर मौके पर जाकर निस्तारण करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, तहसीलदार जया सिंह, नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार दूबे, नगर पालिका से अजय राव, उपनिरीक्षक दिव्यांशु पांडेय सहित तहसील व ब्लॉक स्तर के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!