
रांची:आदिवासी नेता राजा सोमा मुंडा की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय की माँग को लेकर आज आईटीआई बस स्टैंड आदि क्षेत्र पूर्णरूप से बंद रहा।
इस बंदी का समर्थन आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुरेश टोप्पो और हेहल सरना समिति के अध्यक्ष अजीत कच्छप ने किया जिसमे दिनेश तिर्की,धर्मचंद कच्छप,पंकज कच्छप,अक्षांश तिर्की,सूचित तिर्की,प्यारू उरांव,आकाश तिर्की,रणजीत तिर्की,मनोज टोप्पो सहित सेकड़ो आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।
हेल्पलाइन नंबर:
6207862869



