
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। बस्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता: गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर चोर गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिलें बरामद।।
रविवार 18 जनवरी 26, उत्तर प्रदेश।
बस्ती।। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को चोरी की तीन मोटरसाइकिलों, नकद धनराशि और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
मुड़घाट पुल के पास से हुई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मुड़घाट पुल के पास घेराबंदी की। शनिवार (17 जनवरी) तड़के करीब 12:34 बजे पुलिस ने दीपनारायण यादव उर्फ दीपू यादव (पुत्र मनीराम यादव, निवासी रखिया, थाना कप्तानगंज) को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्त के पास से चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिलें, एक बूफर (साउंड सिस्टम) और 2,320 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।
गैंगस्टर और चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त दीपनारायण यादव पूर्व से ही थाना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 01/26 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। ताजी बरामदगी के आधार पर पुलिस ने उसके विरुद्ध थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 30/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं (317(2), 319(2), 336(3), 318(2), 340(2)) में मामला दर्ज किया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय रही पुलिस टीम की भूमिका
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में मुख्य रूप से शामिल रहे:
दिनेश चंद चौधरी (प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली)
उ.नि. अजय सिंह (चौकी प्रभारी, सिविल लाइन)
उ.नि. जितेंद्र सिंह (चौकी प्रभारी, बड़ेवन)
उ.नि. पवन कुमार मौर्य (चौकी प्रभारी, सदर अस्पताल)
कांस्टेबल राजू यादव, आशुतोष चौहान, काशी कुमार और सौरभ सिंह।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

















