
वन्दे भारत न्यूज़ /प्रवीण कुमार होडल आज भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर होडल के
विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। विधायक ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों और प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
वंही 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर होडल के विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन ने अपने संबोधन में भारत सरकार और हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण जन-कल्याणकारी नीतियों पर विशेष जोर दियाविधायक हरेंद्र सिंह रामरतन ने अपने संबोधन में भारत सरकार और हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण जन-कल्याणकारी नीतियों पर विशेष जोर दिया।विधायक ने निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं और नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया: विकसित भारत @2047 का संकल्प: उन्होंने प्रधानमंत्री के विजन “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” को दोहराते हुए 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में हर नागरिक की भागीदारी का आह्वान किया।
गरीब कल्याण योजनाएं: उन्होंने सरकार की उन योजनाओं पर प्रकाश डाला जिनका उद्देश्य अंतिम मील तक लाभ पहुँचाना है, जैसे पीएम स्वानिधि (PM SVANidhi) योजना, जो रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है।आवास और बुनियादी ढांचा: विधायक ने हरियाणा सरकार की दीन दयाल जन आवास योजना जैसी नीतियों का उल्लेख किया, जो कम और मध्यम आय वाले समूहों के लिए किफायती आवास सुनिश्चित करती हैं। हवाला देते हुए सरकार की विकास के प्रति प्रतिबद्धता जताई। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे इन सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और क्षेत्र के विकास में सहयोग करें इस अवसर पर उनके साथ होडल उपमंडल अधिकारी बेलीना राणा डीएसपी होडल एवं होडल नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रेश सोरोत पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सोरोत, पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, प्रकाश गोयल, रामकिशन सिकरईया काफ़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे
विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। विधायक ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों और प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की