
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। आगरा में सनसनी: प्रेम त्रिकोण में एचआर मैनेजर की नृशंस हत्या, प्रेमी ने सिर काट कर बोरे में फेंका शव।।
आगरा, 26 जनवरी 2026: ताजनगरी के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जवाहर पुल पर 23-24 जनवरी की दरम्यानी रात एक युवती का सिर कटा नग्न शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
जवाहर पुल पर मिला बोरा, पुलिस के उड़े होश
घटना की शुरुआत 23 जनवरी की रात करीब 1 बजे हुई, जब राहगीरों ने जवाहर पुल पर एक संदिग्ध लावारिस बोरा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बोरा खोला तो उसमें एक युवती का नग्न और सिर कटा धड़ बरामद हुआ। युवती की शिनाख्त पार्वती विहार निवासी ‘मिंकी’ (परिवर्तित नाम) के रूप में हुई, जो संजय प्लेस स्थित मारुति प्लाजा की एक निजी कंपनी में एचआर मैनेजर थी।
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
मृतका के पिता, जो एक कोल्ड स्टोरेज में कार्यरत हैं, ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी 23 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे भाई की शादी का कार्ड कूरियर करने के बहाने घर से निकली थी। रात 8 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी और उसका फोन बंद आया, तो परिजनों ने ऑफिस में तलाश की। अंततः रात 10 बजे थाना ट्रांस यमुना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
CCTV फुटेज से खुला राज
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास के नेतृत्व में गठित टीम ने जब एमजी रोड और हाईवे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो एक युवक युवती की स्कूटी पर संदिग्ध बोरा ले जाते हुए दिखाई दिया। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर विनय राजपूत निवासी ट्रांस यमुना कॉलोनी को हिरासत में लिया। विनय उसी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर था जहाँ मृतका एचआर मैनेजर थी।
हत्या की खौफनाक दास्तां: शक और सनक
पूछताछ में विनय राजपूत ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह और युवती लंबे समय से प्रेम संबंधों में थे और शादी करने वाले थे। हालांकि, बीते 6 महीनों से उसे शक था कि युवती किसी और से बात करने लगी है।
वारदात का दिन: 23 जनवरी को विनय ने युवती को ऑफिस बुलाया, जहाँ दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ।
नृशंस हत्या: गुस्से में आकर विनय ने चाकू से युवती पर ताबड़तोड़ वार किए। पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसने शव का सिर धड़ से अलग कर दिया।
साक्ष्य मिटाने की कोशिश: उसने धड़ को प्लास्टिक के बोरे में भरकर टेप से लपेटा और युवती की ही स्कूटी पर लादकर जवाहर पुल ले गया। वह शव को यमुना में फेंकना चाहता था, लेकिन वजन अधिक होने और राहगीरों की आवाजाही के कारण बोरा पुल पर ही छोड़कर भाग गया।
सिर और स्कूटी अलग-अलग जगह ठिकाने लगाए
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने मृतका का कटा हुआ सिर अपने बैग में रखकर झरना नाला के पास फेंक दिया था। वहीं, युवती के कपड़े और मोबाइल को भी नष्ट करने की कोशिश की। वारदात के बाद उसने युवती की स्कूटी शाहदरा के पास छोड़ी और अपने एक दोस्त को बुलाकर घर चला गया।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका का सिर, मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।



















