A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

सारण में 303 लोगों के खिलाफ सी सी ए के तहत कार्रवाई

सारण में 303 लोगों के खिलाफ सी सी ए के तहत कार्रवाई

आगामी लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक सारण छपरा के द्वारा बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम, 2024 की धारा 3 के तहत आज तक कुल 317 प्रस्ताव प्राप्त हुए।
जिसके आलोक में सारण जिला अंतर्गत 291 सक्रिय अपराध कर्मियों को थाना बदर एवं 12 सक्रिय अपराध कर्मियों को जिला बदर करते हुए विभिन्न थाना में सदेह उपस्थित होकर हाजिरी लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में मशरख थाना अंतर्गत एक अपराध कर्मी द्वारा अपने बदर किए गए थाना में सदेह उपस्थित होकर हाजिरी नहीं लगाए जाने की स्थिति में उक्त अपराध कर्मी को गिरफ्तार कर जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मी से जमानत के रूप में दो लाख का बंध-पत्र एवं शपथ पत्र प्राप्त कर इस शर्त के साथ छोड़ा गया है कि वह अपने बदर किए गए थाना में आज से ही सदेह उपस्थित होकर प्रतिदिन हाजिरी लगाना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त वैसे 72 अन्य अपराधकर्मी , जो अपने-अपने बदर किए गए थाना में हाजिरी नहीं लगा रहे हैं, के विरुद्ध वारंट जारी करते हुए संबंधित थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि अपराध कर्मियों को अविलंब गिरफ्तार कर जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!