नीमच जावद तहसील के बंगरे में
शनि मंदिर के पास स्थित तालाब में एक मगर मच्छ ग्रामीण दिखाई दिया, जिससे पूरे गांव में मंदिर का मंदिर बन गया। ग्रामवासियों ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर गांव में मगर मच्छ के होने की सूचना दी, जिस पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके और काम का निरीक्षण कर मगर मच्छ के होने की पुष्टि की। इसके बाद उपवनमंडल प्रमुख नीमच एवं वनपरिक्षेत्र अधिकारी जावद के निर्देशन में कई घंटों की मेहनत के बाद रात 10 बजे मगर मच को पकड़ने में सफलता मिली। जिसके बाद राहत की सांस ली और गांव में डर का महोल खत्म हुआ इस कार्य में वनरक्षक गोपाल पुरी गोस्वामी, वनरक्षक राहुल पाराशर, दीपक प्रजापति, राहुल सोनी की अहम भूमिका के साथ ही ग्रामवासी योग जी और अन्य ग्राम वासियो का योगदान जारी है।