राजस्थान में सीएम भजन लाल शर्मा के आदेश पर मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।श्री गंगानगर जिले में जो गठित टीम उसके द्वारा कारवाही कम और पैसा वसूली का खेल चल रहा है।बड़ी बड़ी फैक्ट्री जो कि किसी मंत्री की है उनके ऊपर कोई कारवाही नहीं की जा रही सिर्फ नए काम करने वाले होटल पर कारवाही की जा रही है ताकि आगे आने वाले समय में पदमपुर गजसिंहपुर के होटल की तरह पैसे डिब्बों में पैक होकर आए।राज्य सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में किसी मिलावट खोरी की शिकायत सही पाई जाती है तो शिकायत करता को 50 हजार का इनाम दिया जाता है परंतु इनाम कहा से मिले अधिकारी पहले ही होटल से इनाम वसूल चुके होते है ।इसकी भी होटल की शिकायत की जाती है उसका निस्तारण रिपोर्ट एक दिन पहले और सेंपल एक दिन बाद में सेटिंग के साथ भरा जाता है ताकि शिकायत करता इनाम न ले सके मिलीभगत से सिंपल भेजा जाता है और पास होता है।किसी भी मिलावट खोरी की शिकायत पर 15 से 20 दिन बाद सैंपल की कारवाही होती है।मतलब साफ गई कि होटल मालिक को मौका दिया जाता है ताकि वो मिलावट की मिठाई जल्दी से बेच कर उनका इनाम तैयार रखे।होटल मालिक को पहले से सब पता होता है कि आज टीम आने वाली है।पदमपुर में 30 होटल है ।हर होटल मालिक से स्वास्थ्य विभाग की सेटिंग की बात सामने आ रही है।सूत्रों के अनुसार सिर्फ एक होटल का सैंपल लिया गया क्योंकि 30 में से 25 होटल राजपुरोहित के है और उनके कोई सैंपल नहीं लिए जाते क्योंकि डिब्बों में पैक होकर पैसा आ रहा है।गजसिंहपुर के होटल मालिक ने सारी बात बताई है कि कारवाही क्यों नहीं होती और सेंपल मिली भगत से भरे जाते है।आमजन के स्वस्थ के साथ खुद विभाग खिलवाड़ कर रहा है ।हर होटल मालिक के पास स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी सेटिंग करता है।विभाग द्वारा इनाम आमजन को मिलन एक सपना दिखाया गया है।यदि किसी बड़े राजनेता की फैक्ट्री की शिकायत की जाए तो उनकी सेंपल की कारवाही मीडिया को बताना भी उचित नहीं समझ जाता और छोटे छोटे होटल पर कारवाही करके अखबारों चैनलों पर वाह वही लूटी जा रही है।हमारी टीम सदेव भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जंग लड़ रही है।और लड़ती रहे गई । आप जुड़े रहे हमारे साथ।और नई अपडेट के साथ दोबारा मिले गई
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज श्री गंगानगर।एक जंग भ्रष्टाचार के खिलाफ । देश के विकास में अपना सहयोग दे , भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में हमारी टीम का साथ दे