A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनराजस्थान

ङीङवाणा-कुचामन में टैंकरों से पेयजल सप्लाई

ग्रीष्मऋतु में पेयजल आपूर्ति में सुधार व उपलब्धता के लिए समर कंटिंजेंसी के तहत करवाये जा रहे विभिन्न कार्य

समर कंटिंजेंसी के तहत जिला कलक्टर द्वारा स्वीकृत राशि से डीडवाना व कुचामन खंड में टैंकर द्वारा किया जा रहा है।

जिले के डीडवाना एवं कुचामन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी खंड द्वारा ग्रीष्म ऋतु के मध्यनजर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर द्वारा समर कंटिंजेंसी योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि से कुचामन व नावां तथा डीडवाना एवं लाडनूं के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पाइपलाइन बदलने, नई पाइपलाइन डालने, नये ट्यूबवेल स्थापित करने, नलकूपों को गहरा करने तथा टैंकर द्वारा पेयजल का परिवहन करने से संबंधित कार्य किये जा रहे हैं।

 

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कुचामन खंड के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि कुचामन खंड में वर्ष 2025-26 में समर कंटिंजेंसी एवं एमर्जेंट वर्क के अन्तर्गत कुल 10 कार्यों के लिए 160. 53 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके तहत ग्राम घाटवा में एक थ्रीफेस नलकूप निर्माण, कुचामन के नलकूपों के पुराने पाईप, मोटर पम्पसेट, केबल, पेनल ईत्यादि बदलने का कार्य, कनिष्ठ अभियन्ता, अनुभाग मीठडी, नावां एवं कुचामन के अन्तर्गत पुरानी एवं अवरूद्ध पाईप लाईन को बदलने का कार्य, विभिन्न जल योजनाओं पर 5 ऑपनवेल को गहरा एवं हॉरिजोन्टल बोरिंग ईत्यादि कार्य पूर्ण करवाकर पेयजल आपूर्ति में सुधार किया गया।

 

उन्होंने बताया कि पेयजल परिवहन हेतु खण्ड कुचामन में वर्ष 2025-26 में कुचामन शहर में प्रतिदिन 4 टैंकर के द्वारा प्रतिदिन 23 ट्रिप एवं नावां शहर में प्रतिदिन 3 टैंकर के द्वारा प्रतिदिन 10 ट्रिप के माध्यम से जल परिवहन किया जा रहा है वहीं कुचामन ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन 14 टैंकर के द्वारा प्रतिदिन 90 ट्रिप एवं नावां ग्रामीण में प्रतिदिन 10 टैंकर के द्वारा प्रतिदिन 50 ट्रिप के माध्यम से जल परिवहन किया जा रहा है

 

 

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी खण्ड डीडवाना के अधिशाषी अभियंता गिरिराज चौधरी ने बताया कि समर कंटिंजेंसी एवं एमर्जेंट वर्क के अन्तर्गत डीडवाना खंड में वर्ष 2025-26 में a कुल 14 कार्य के लिए 311.44 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके तहत ग्राम शिवनगरी, रताउ और फिरवासी में एक थ्रीफेस नलकूप निर्माण, कनिष्ठ अभियंता अनुभाग मीठडी, दौलतपुरा, खुनखुना और खाटू के नलकूपों के पुराने पाईप, मोटर पम्पसेट, केबल, पेनल ईत्यादि बदलने का कार्य, कनिष्ठ अभियन्ता, अनुभाग शहर डीडवाना के अन्तर्गत पुरानी एवं अवरूद्ध पाईप लाईन को बदलने का कार्य, सेन्ट्रीफयूगल पम्प सैट और विभिन्न साईज के वॉल्व बदलने का कार्य एवं विभिन्न जल योजनाओं पर 18 नलकूपों को गहरा एवं हॉरिजोन्टल बोरिंग ईत्यादि कार्य पूर्ण करवाकर पेयजल आपूर्ति में सुधार किया गया।

 

उन्होंने बताया कि वहीं पेयजल परिवहन हेतु खण्ड डीडवाना में वर्ष 2025 – 26 के तहत डीडवाना शहर में प्रतिदिन 4 टैंकर के द्वारा प्रतिदिन 20 ट्रिप एवं लाडनूँ शहर में प्रतिदिन 2 टैंकर के द्वारा प्रतिदिन 20 ट्रिप के माध्यम से जल परिवहन किया जा रहा है तथा डीडवाना ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन 40 टैंकर के द्वारा प्रतिदिन 175 ट्रिप एवं लाडनूं ग्रामीण में प्रतिदिन 18 टैंकर के द्वारा प्रतिदिन 101 ट्रिप के माध्यम से जल परिवहन किया जा रहा है।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!