
अलवर का गांव रेटा अमरूदों के बागों के लिए हुआ प्रसिद्ध
अलवर जिले के विधान सभा कठूमर के गांव रेटा में लगभग 70 बीघा जमीन पर अमरूद के बगीचे लगे हुए हैं जिनमें अच्छे क्वाल्टी और मीठे स्वादिष्ट अमरूदों के लिए दूर दूर तक ये जाने जाते है आपको बता दें सबसे पहले मंगतू राम ,गज्जन ,नरेंद्र, बंटू किसानों ने मलियाबाद लखनऊ से अमरूद के पेड़ मंगवाए और शुरुआत करी फिर धीरे धीरे गांव के किसान शिव सिंह,शीशराम,बलदेव, चौधरी,वीरेंद्र,राजू, केहरी,प्रहलाद , सियाराम,रणवीर ,सुरेश पंडितजी ,महेंद्र,चरणसिंह,आदि किसानों ने अमरूद के बाग लगाकर लाभ उठाया,आप को बता दें इसमें एक बीघा जमीन पर लगभग 80 से 90 पेड़ जो करीब 16 फीट की दूरी के अंतराल से लगाए जाते है जिनमें बीच की खाली जगह पर और फसल भी बोई जा सकती हैं
एक बीघा जमीन में लगभग 15 से 20 हजार रुपए की लागत आ जाती हैं और करीब एक बीघा में 50 से 70 हजार के अमरूद बिक्री हो जाते है किसानों ने बताया कभी घाटा भी हो जाता हैं फल और उचित मूल्य मिलने पर ही लाभ मिलता है बाकी ग्राको के लिए और आगंतुकों के लिए आकर्षक का केंद्र भी इन बगीचों से बना हुआ





है