A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तराखंडताज़ा खबर

हरिद्वार कावड़ मेले में एसडीआरएफ की टीम दे रही अपनी अमूल्य सेवाएं

रिपोर्टर:- विजय कुमार बंसल

हरिद्वार। हरिद्वार कावड़ मेला 2024 में एसडीआरएफ के एसआई आशीष त्यागी और उनकी टीम द्वारा निरंतर अपनी अमूल्य सेवाएं दी जा रही हैं आज उनकी टीम के द्वारा
अक्षत तोमर पुत्र श्री अभिषेक तोमर उम्र 14 वर्ष निवासी देवलोक कॉलोनी ,कनखल हरिद्वार, जो सतनाम साक्षी घाट निकट प्रेम नगर आश्रम पुल में स्नान करने के लिए आया हुआ था, नहाते समय पैर फिसल जाने के कारण वह बहता हुआ प्रेम नगर आश्रम पुल के नीचे लटकी जंजीरों में फस गया, प्रेम नगर आश्रम घाट पर पहले से ही सतर्क एसडीआरएफ टीम की नजर उस पर पड़ी, एसडीआरएफ टीम द्वारा तुरंत कारवाई करते हुए उक्त बालक का सकुशल रेस्क्यू किया गया, टीम के कार्य से खुश होकर घाट पर मौजूद सभी लोगों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की जय, व हर – हर महादेव के नारे लगाए गए आशीष त्यागी और उनकी टीम के द्वारा कावड़ मेला के दौरान कई शिव भक्तों और क्षेत्रीय लोगों की सहायता की गई इससे पूर्व में भी आशीष त्यागी और उनकी टीम के द्वारा उत्तराखंड मैं होने वाली आपदाओं में अपनी सेवाएं निरंतर देते रहे हैं आज की रेस्क्यू टीम कर्मचारीयों का विवरण इस प्रकार है। सब इंस्पेक्टर आशीष त्यागी
एडिशनल सब इंस्पेक्टर परविंदर धस्माना
मुख्य आरक्षी कपिल कुमार
आरक्षी रमेश उनियाल
आरक्षी अजय गुसाई
आरक्षी गुड्डू कुमार
होमगार्ड अंकित शर्मा
होमगार्ड शरद पवार

Back to top button
error: Content is protected !!