बर्डपुर। सभासद प्रतिनिधि आशीष गिरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार करने व फार्मेसी से जबरन दवा निकालने का आरोप लगाकर मोहाना थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।फार्मासिस्ट श्रीप्रकाश पांडेय और सभासद प्रतिनिधि आशीष गिरी के बीच नोकझोंक हुई थी।
तहरीर के अनुसार फार्मासिस्ट श्री प्रकाश पांडेय ड्यूटी पर थे कि सभासद प्रतिनिधि आशीष गिरी अज्ञात लोगों के साथ आए और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे मना करने पर गाली दिए और सरकारी अभिलेखों से छेड़छाड़ करने लगे। काउंटर में जबरन घुसकर अपने हाथ से दवा निकालने लगे और कर्मचारियों से अभद्रता करने लगे। दवा वितरण रजिस्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया। तहरीर में उपस्थिति पंजिका और कुछ दवा भी उठा ले जाने का आरोप लगाया गया है। पर्चा काउंटर पर पर्चा काटने वाली महिला कर्मचारी से भी छेड़खानी की गई। मोहाना थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है, सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।