रोड़वेज बसों में नहीं लगे फर्स्ट एड बॉक्स, सुरक्षा दंव पर
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और कोहरे ने अपनी दस्तकदे दी है। ऐसे में सड़कों पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।उधर, संभल रोडवेज स्टैंड से संचालित होने वाली अधिकतरबसों में सुरक्षा इंतजामों की कमी ने यात्रियों की सुरक्षा परसवाल खड़े उठाए हैं। संभल के अस्थायी रोडवेज स्टैंड से कुल44 बसें संचालित होती हैं। लेकिन, हैरानी की बात यह है किइनमें से अधिकांश बसों में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं लगे हैं। अगरयात्रा के दौरान कोई हादसा हो जाए, तो फर्स्ट एड बॉक्स नहोने की वजह से प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा यात्रियों कोतुरंत नहीं मिल पाती। इसका सीधा असर दुर्घटना में घायलहोने वाले यात्रियों की जान बचाने की संभावनाओं पर पड़ताहै। रोडवेज विभाग द्वारा सभी बसों में फर्स्ट एड बॉक्स होनाअनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद संभल रोडवेज स्टैंडकी बसों में इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।यात्रियों का कहना है कि रोडवेज विभाग को सभी बसों मेंफर्ट्ट एड बॉक्स उपलब्ध कराना चाहिए। ऐसे में विभाग कोतुरंत कदम उठाते हुए बसों में फर्स्ट एड बॉक्स और अन्यसुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसीअप्रिय घटना से बचा जा सके। रोडवेज स्टैंड प्रभारी इमामहसन ने बताया कि सभी बस संचालकों को एक दिसंबर तकफर्स्टएड बॉक्स व अन्य उपकरणों को लगाने के निर्देश दे दिएगए हैं। अगर उसके बाद नहीं लगाये जाते हैं तो ऐसी बसों कासंचालन रक दिया जाएगा।
मौ दीन पत्रकार ब्यूरो चीफ भोजपुर जिला मुरादाबाद