A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेचित्तोरगढ़भीलवाड़ाराजस्थान

चोरों ने मचाई धमाल बकरा चोरी सहित आभूषणों पर हाथ साफ

उपखण्ड क्षेत्र मे इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं जहां एक ओर आमजन चोरों से परेशान वही चोर पुलिस प्रशासन की पकड़ से दूर है।

गंगरार चोरों ने मचाई धमाल बकरा चोरी सहित आभूषणों पर हाथ साफ उपखण्ड क्षेत्र मे इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं जहां एक ओर आमजन चोरों से परेशान वही चोर पुलिस प्रशासन की पकड़ से दूर है।उपखण्ड क्षेत्र मे इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं जहां एक ओर आमजन चोरों से परेशान वही चोर पुलिस प्रशासन की पकड़ से दूर है। क्षेत्र के साडास ग्राम पंचायत बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए बकरा सहित नकद राशि एवं आभूषणों पर हाथ साफ किया। अली मोहम्मद मिरासी निवासी साडास ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि करीब 3 बजे वो अपने मकान के पिछवाड़े बाड़े सोये हुए थे। ओर वही पर तीन बकरे बंधे हुए थे।जिसमे से एक बकरा तो वो चुरा के ले गए और दूसरा बकरा चुराते समय खटपट की आवाज सुनाई दी तो उनकी नींद उड़ गई। और उन्होंने देखा कि एक युवक बीस इक्कीस वर्ष का पेंट शर्त पर काली जर्सी पहने हुए था और हाथों में बकरा उठा कर जा रहा था। उन्होंने आव देखा न ताव युवक को दबोच लिया और बकरे को उसके हाथ से छुड़ा लिया। ओर घटना के दौरान उन्हें चोटे भी आई,इसी दौरान युवक उनके चुंगल से बच निकला साथ एक दूसरा युवक दीवार कूद कर भाग निकला जिस पर उन्होंने चोर चोर चिल्लाना शुरू किया। उनकी आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए और फिर चोरों को खोजना शुरू किया पर चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। वहीं दूसरी और उनके मकान के दरवाजे भी खुली अवस्था में पड़े थे।प्रातः काल जब सामान की खोज बिन की तो मकान से 200 मीटर की दूरी पर लोहे की पेटी खुली अवस्था में मिली ओर कपड़े इधर उधर बिखरे हुए पड़े थे। उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की। मिरासी ने बताया कि दिन भर एवं शाम तक उनके परिवार के लोगों ने मकान में खोज बिन की तो उन्हें पता चला कि करीब एक लाख राशि पर चोरों ने हाथ साफ किया है आधा किलो वजनी चांदी की कड़ियां,पांव के पायजेब,सोने का मंदलिया,पानी पीने एवं खाना खाने के पीतल बर्तन नए कपड़े गायब मिले।चोरी की घटना को लेकर परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
ज्ञात हो हाल ही में संजय खटीक पुत्र श्याम लाल खटीक के मकान में से चोरों ने एक नई मोटरसाइकिल को भी चुराया था। साथ ही रतनलाल पुत्र चुन्नीलाल खटीक के मकान से एक बकरा चुराने की घटना भी घटित हुई है। पंचायत मुख्यालय पर स्थित भगवान श्री गणेश मंदिर को भी अपना निशाना बनाते हुए भगवान के श्रृंगार के वस्त्र एवं समान चोरी कर लिए।
क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर आम जन में भारी रोष व्याप्त है।ग्रामीण लोगों ने जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए चोरों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!