थाना क्षेत्र के गांव में महिला ने अपने जेठ को तमंचे से गोलीमार दी। गंभीर हालत में उसे कांठ रोड के निजी अस्पताल मेंभरती कराया गया है। हालांकि देर शम तक किसी ने भी पुलिसको कोई तहरीर नहीं दी। पुलिस का कहना है कि तहरीरमिलने पर कार्रवाई की जाएगी। छजलैट थाना क्षेत्र के गांवनिवासी किसान के दो बेटे हैं। छोटे बेटे की शादी दो साल पहलेहो चुकी है। जबकि, बड़ा बेटा अभी अविवाहित है। किसान केपास 56 बीघा जमीन है। किसान ने बड़े बेटे की शादी पास केही गांव में तय कर दी गई है। दिसंबर में उसकी शादी होनी है।ग्रामीणों के अनुसार इसी को लेकर छोटे भाई की पत्नी अपनेजेठ से आए दिन विवाद करती है। गुरुवार को भी विवाद होगया। उसी दौरान छोटे भाई की पत्नी ने जेठ को तमंचे सेगोली मार दी। गर्दन के पास से गोली लगते हुए निकल गई।युवक घायलावस्था में वहीं गिर गया। जिसके बाद पिता औरभाई ने उसे आनन-फानन में कांठ रोड़ के निजी अस्पताल मेंभरती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। उधर ग्रामीणोंकी सूचना के बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की है।हालांकि देर रात तक इस मामले में किसी ने भी पुलिस कोकोई तहरीर नहीं दी। इस संबंध में एसएचओ छजलैट मनोजकुमार ने बतया कि एक युवक को गोली लगने की सूचनामिली है। लेकिन कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने परजांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद