टीएमयू में फिजियो ओलंपिक का हुआ रंगारग शुभारंभ
मुरादाबाद। टीएमयू के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर सेफिट इंडिया वीक के तहत तीन दिनी फिजियो ओलंपिकका डीन एकेडमिक्स प्रो.मंजुला जैन, डॉ.नीलिमा जैन औरफिजियोथेरेपी की एचओडी डॉ. शिवानी एम. कौल ने गुब्बारेउड़ाकर शंखनाद किया। इससे पूर्व इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम मेंदीप प्रज्ज्वलित और फीता काट कर शुभारंभ किया। कॉलेजकी टीमें कतारबद्ध होकर मार्च पास्ट के बीच इंडोर स्टेडियमपहुंचीं। तीन दिनी इस ओलंपिक में क्रिकेट, बैडमिंटन,वॉलीबाल, टंग ऑफ वॉर, लॉग जंप, हाई जंप बास्केटबाल,100 मीटर दौड़, कबड़ी और खो-खो की प्रतियोगिताएं होंगी।इसमें फिजियोथेरेपी विभाग की छह टीमें प्रतिभाग कर रहीहैं। प्रो. मंजुला जैन ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुएकहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य कोमजबूत बनाने का माध्यम है। एचओडी डॉ. कौल ने कहा कियह प्रतियोगा छात्रों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वे अपनीप्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। इस मौके पर फैकल्टीजहरीश शर्मा, नंदकिशोर शाह, हिमानी, शिप्रा गंगवार, रंजीततिवारी, नीलम चौहान, सोनम निधि, कामिनी शर्मा, मुस्कानजैन आदि मौजूद रहीं हैं। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद