मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणीकर्मचारी रहीश धमैडा अड्ा पर रहते हैं। उनका बेटा आसिफई-रिव्शा चलाता है। आसिफ के पास अपना ई-रिक्शा है।बुधवार की रात ई-रिक्शा चलाने के बाद वह कालाआम से घरलौट रहा था। ई-रिक्शा अचानक खराब होने पर उसे हाथों सेखींचकर ले जाने लगा। जैसे ही उसका ई-रिक्शा डिप्टीगंज परपहुंचा तो फैंटम सवार दो पुलिसकर्मियों ने उसको रोक लिया।दोनों पुलिसकर्मी आसिफ से पूछताछ करने लगे। पुलिसकर्मीउसे उठाकर थाने ले गए और बोले कि ई-रिवशा चोरी काहै। इसके बाद आसिफ को नगर कोतवाली की हवालात मेंबंद कर दिया। रातभर युवक हवालात में बंद रहा। रहीश नेबेटे को छुड़ाने के लिए कोतवाली जाकर पुलिस से मिन्नतकी और एक दो लोगों से फोन भी कराए। गुरुवार दोपहरबाद उसका चालान शांतिभंग में कर दिया गया। पुलिसकर्मीने जिला अस्पताल में आसिफ का मेडिकल कराया। सिटीमजिस्ट्रेट कोर्ट से आसिफ को जमानत करानी पड़ी। एएसपीनगर ऋजुल का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांचकराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद
0 2,502