सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय जखोली और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मिठवल के शिक्षकों और छात्रों का चयन इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) 2024 के लिए हुआ है। यह कार्यक्रम असम के गुवाहाटी स्थित आईआईटी में 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
अभिषेक कुमार देंगे नवाचार की प्रस्तुति
उच्च प्राथमिक विद्यालय जखोली के शिक्षक अभिषेक कुमार
अपनी यंग साइंटिस्ट कॉन्फ्रेंस में नवाचार की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने इसे अपने लिए एक सुनहरा अवसर बताते हुए कहा कि यह अनुभव उनके और छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।
छात्र-छात्राएं दिखाएंगे विज्ञान का कौशल
जाखौली विद्यालय के छात्र-छात्राएं रवि गौतम, सत्यम श्रीवास्तव, अनूप, लक्ष्मी, आरती और जोगिंदर कन्नौजिया और मिठवल विद्यालय की छात्राएं ललिता, काजल, प्रीति और श्वेता विज्ञान के क्षेत्र में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी। महामना मालवीय इंटर कॉलेज, बरगदवा, बांसी की छात्रा रिया ने कहा, “इस महोत्सव में भाग लेना मेरे लिए नया अनुभव होगा, और मैं यहां से बहुत कुछ सीखूंगी।”
डीएम और बीएसए ने दी बधाई
जिले के डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने इस उपलब्धि को सिद्धार्थनगर के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा, “जिले के युवाओं ने एक बार फिर सिद्धार्थनगर का नाम रोशन किया है।” बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि इस तरह के मंच छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने और नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित करते हैं।
जिले के लिए गर्व का पल
यह उपलब्धि सिद्धार्थनगर के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस महोत्सव में भाग लेने वाले शिक्षक और छात्र-छात्राएं जिले के लिए मिसाल बनेंगे और विज्ञान व प्रौद्योगिकी में नए अवसरों का द्वार खोलेंगे।