Barister Asaduddin Owaisi

  • बरबीघा का एक्सिस बैंक लाठी धारी गार्ड के भरोसे था, दो थाने भी पास में, फिर भी बैंक से लूटे गए 28 लाख

    📠 बरबीघा/ एक्सिस बैंक/ 28 लाख रुपए की लूट / लाठी धारी गार्ड के भरोसे: शेखपुरा जिले के अंतर्गत पढ़ने वाला नगर परिषद बरबीघा जहां सोमवार की सुबह बरबीघा के बिहार शरीफ मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से बैंक ऑफ हथियारबंद अपराधियों ने बैंक खुलने के बाद कुछ देर बाद शाखा के अंदर प्रवेश किया और बैंक प्रबंधक समिति कर्मियों एवं ग्राहकों को बंदूक की नोक पर शौचालय में बंद कर दिया और बैंक में रखा 28 लाख रुपए को आराम से लेकर चलते बने. आपको बता दे कि इस घटना में सुरक्षा की चुकी बात भी सामने आ रही है. दो थाने भी एक किलोमीटर के दायरे में है. बैंक की सुरक्षा सिर्फ एक लाठीधारी गार्ड के भरोसे थी स्थानीय लोगों की माने तो बैंक में लाखों रुपए का लेनदेन प्रतिदिन होता था। इसके बावजूद भी कोई हथियार बंद सुरक्षा कर्मी नहीं रहते हैं। वही लूट के दौरान बैंक की लॉकर में कोई सायरन भी नहीं बजा। जिस मामले और भी संदिग्ध बताई जा रहे हैं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पहले अपराधी बैग और कमर में पिस्तौल लेकर बैंक में आराम से बैठ गया। लेकिन बैंक के सुरक्षाकर्मी में कोई ध्यान नहीं दिया। बैग लेकर बाग में प्रवेश करने पर ना उसकी जांच की गई और ना उसे कोई पूछताछ भी की गई। पूछे जाने पर बहन प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि लॉकर का सायरन पटना के मुख्य ब्रांच से लॉक होता है। लॉकर खोले जाने पर कोई सायरन नहीं बचता है। वहीं घटना मिशन थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री कृष्णा चौक से महज 100 किलोमीटर दूर श्री गणेश परिसर के पहले तलने पर एक्सिस बैंक में घटी है। जहां अगल-बगल दो पुलिस थाना रहने के बावजूद लूट की घटना घटी।
    📠 आपको बताते चलें कि सबसे पहले कंधे पर बैग लेकर एक अपराधी अंदर आया सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सबसे पहले सर पर टोपी और कंधे पर बैग लेकर एक अपराधी अंदर आया और दरवाजे के बगल में बैठकर अंदर की रेकी की और फिर कुछ देर बाद फोन करके अन्य साथियों को भी बुला लिया। दूसरा अपराधी हेमलेट पहनकर बैंक में प्रवेश किया और गेट के बगल में बैठे कर्मियों को पिस्तौल की नोक पर ले लिया गया। इसके बाद दो अन्य अपराधियों ने बैंक में प्रवेश किया और सभी कर्मियों और ग्राहकों को शौचालय में बंद कर दिया और बैंक प्रबंधक से बैंक का लॉकर खुला रखा हुआ सारा रुपया लूट लिया गया। साथ ही काउंटर पर रखा हुआ रुपया और बैंक में पैसा जमा करने आए पहुंचे ग्राहकों का भी पैसा लूट लिया गया। लूट के दौरान बैंक पहुंचे एक बैंक कर्मी को भी अपराधियों ने सभी के साथ शौचालय में बंद कर दिया। लूट के बाद जाने से पहले लुटेरों ने सभी कर्मियों और ग्राहकों को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गए।
    * आपको बताते चले की पुलिस के द्वारा दावा किया जा रहा है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. दो से चार की संख्या में बदमाशों ने एक्सिस बैंक में 28 लाख रुपए की लूट की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है। एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है
    जल्द ही लूट का खुलासा कर लिया जाएगा। यह बात शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस के दौरान कहा।
    📠 यह भी पढ़ें : अल्पसंख्यक युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, योजना मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना अंतर्गत 10 ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन..

  • शेखपुरा के जमालपुर मोहल्ले में बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन घायल, शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र की घटना, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

    📠शेखपुरा/ नगर थाना क्षेत्र जमालपुर मोहल्ले/ बुलेट और साइकिल के बीच टक्कर : शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र में जमालपुर मोहल्ले में बुलेट और साइकिल के बीच टक्कर होने से तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल युवकों को सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया। जहां घायलों की पहचान जमालपुर मोहल्ला निवासी शशि पंडित के बेटे कन्हैया कुमार, दिन पंडित के बेटे कन्हैया कुमार अनिल मांझी के बेटे करण कुमार के रूप में की गई है।

    📠 इसे भी पढ़ें बेटी के ससुराल वालों ने की मारपीट 7 घायल।

    * बताते चले कि घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार धीरज कुमार और कन्हैया कुमार बुलेट बाइक पर सवार होकर शादी का निमंत्रण कार्ड पहुंचाने शेखोपुर सराय स्थित एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान शेखपुरा- शेखोपुर सारी मुख्य सड़क पर लक्ष्मी स्थान जमालपुर के पास बुलेट और बाइक के बीच टक्कर हो गई।
    * दरअसल वही मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना में घायल धीरज कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
    📠 इसे भी पढ़ें : जानलेवा हमले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हथे…

  • नवादा में नहीं रख रही है कोयल का अवैध व्यापार।

    रजौली में नहीं रुक रहा कोयले का अवैध व्यापार

    -कोयला में मिलावट करने में शामिल दर्जनों अवैध कोयला डिपो

    रजौली (नवादा)थाना क्षेत्र के हरदिया में एनएच-20 सड़क के किनारे कोयले के डस्ट का अवैध कारोबार एक बार फिर धड़ल्ले से पनपने लगा है।रजौली पुलिस की नाक के नीचे काले हीरे की चोरी का कारोबार माफियाओं व पुलिस की सांठ-गांठ के बाद एक बार पुनः पैर पसारना शुरू कर दिया है।काले हीरे कहे जाने वाले कोयला के नाम पर कोयला माफियाओं द्वारा कोयले के डस्ट का कारोबार किया जा रहा है।झारखंड की ओर से आने वाले कोयला लदे ट्रकों को एनएच-20 पर सड़क के किनारे में बने इन माफियाओं के डंपिंग यार्ड में रोक कर ट्रक चालक की मिलीभगत से काले हीरे के नाम से कोयले को उतार लिया जाता है।कोयला उतारने के बाद झारखंड के कोल फिल्ड क्षेत्र से आने वाले कोयले के फेंके हुए डस्ट को बराबर की मात्रा में इसमें मिलाकर व पानी डाल कर बगल के आगे पीछे स्थित धर्मकांटे पर उसका वजन कराकर उसे निर्धारित गंतव्यों की ओर भिजवा दे रहे हैं।जिसकी भनक कोयला मंगाने वाले व्यवसाइयों को भी नहीं होती है।उन्हें यह जानकारी नहीं होती कि लाया गया कोयला ऑरिजनल है या मिलावटी।उन्हें तब पता चलता जब इंट भट्ठेदार उसे इंट पकाने के काम में लाने लगते हैं।देर से जलने वाले कोयले के कारण ईंट अच्छा से नहीं पक पाती है।जब तक उन्हें समझ में आता है,तब तक काफी देर हो चुका होता है।ट्रक वाले पैसे लेकर जा चुके होते हैं।
    ——————————————-
    अवैध कोयला डिपो पर अधिकारी नहीं करते करवाई

    रजौली में अवैध कोयला डिपो पर अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं।दबंगता पूर्वक ट्रैकों से कोयल दिन के उजाले में ट्रक चालकों की साठ-गाठ से चोरी करने में लगे हुए हैंबावजूद प्रशासन अपनी आंखों के ऊपर पट्टी बांधकर गुप-चुप तरीके से सारा खेल देखने में मस्त है।जबकि कोयला काटने वाले ट्रैकों से कम कीमत पर खरीदारी कोयले को दुगने व तिगने कितने दामों में ईट भट्ट संचालकों को बेच रहे हैं।हालांकि यह मिलावटी कोयला होने के कारण ईट संचालको को भी काफी नुकसान पहुंचता है। जिससे आए दिन कोयला माफियाओ की चांदी कट रही है।प्रशासन और खनन विभाग किस तरीके से अवैध कोयला माफियाओं पर कार्रवाई करती है या मुख्य दर्शन बनी रहती है या कहना मुश्किल है।

  • बिहार में सिपाही भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड निकला संजीव मुखिया गैंग, जाने कैसे हुआ था प्रश्न पत्र लीक..

    पटना: नीट पेपर लीक की सीबीआई जांच के बीच बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने खुलासा किया है कि संजीव मुखिया गैंग ने ही सिपाही बहाली का पेपर भी लीक करवाया था. संजीव मुखिया गैंग वही गैंग है जिसका नाम शिक्षक बहाली और नीट पेपर लीक में सामने आ चुका है. संजीव मुखिया बिहार के नालंदा का रहने वाला है. ईओयू की टीम ने इस मामले में ब्लेसिंग सिक्योर प्रिंटिंग से जुड़े लोगों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है.

    सिपाही बहाली के लिए पिछले साल 1 अक्टूबर को यह परीक्षा हुई थी. जांच में पता चला है कि परीक्षा से चार दिन पहले ही इसका पेपर लीक हो गया था. परीक्षा में 21 हजार से अधिक पदों के लिए एग्जाम हुए थे, लेकिन जब पेपर लीक का मामला सामने आया तो परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परीक्षा रद्द किए जाने के बाद से ईओयू इस मामले की जांच में जुटी हुई थी.

    खुली गाड़ियों में भेजा गया था प्रश्न पत्र
    जांच में पता चला है कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों की गोपनीयता का ख्याल नहीं रखा गया. प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्रियों को प्रेस से जिला कोषागार तक भेजने में एसओपी का पालन नहीं किया गया था. गोपनीय चीजों को खुली गाड़ियों में वो भी बिना किसी सील और सुरक्षाकर्मियों के प्रेस से कोलकाता स्थित वेयर हाउस भेजा गया था. प्रेस से जो गाड़ियां प्रश्न पत्र लेकर निकली थीं वो जिला कोषागार में छह-छह घंटे लेट से पहुंची थीं. इस दौरान गाड़ियों में लगे जीपीएस को ठीक तरह से ट्रैक नहीं किया गया. कई गाड़ियां तो ऐसी रही कि प्रश्न पत्र लोड होने के बाद भी कई घंटे तक पटना में रूकी थीं जबकि उनको तुरंत अपने-अपने जिलों में रवाना होना था.

    नीट मामले में सीबीआई ने पटना में डाला है डेरा
    दूसरी ओर नीट पेपर लीक को लेकर भी सीबीआई जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर पटना ले आई है. गिरफ्तारी से पहले सीबीआई की टीम ने प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से तीन दिन तक पूछताछ की थी. सीबीआई की टीम हजारीबाग से दो काले ब्रिफकेस और एक ट्रंक भी अपने साथ लेकर आई है. ये वही ट्रंक हैं जिसकी टेंपरिंग करके प्रश्न पत्र को लीक कराया गया था.

  • वर्दी में रेल बनाकर बुरी फसी बिहार पुलिस की महिला सिपाही, पति और देवर सन्ग पहुंच गई हवालातl

    पटना: रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना आजकल लोगों का शगल बन गया है। इसमें कोई पीढ़ी पीछे नहीं है। यहां तक कि पुलिस कर्मी भी वर्दी के साथ रील्स बनाने से बाज नहीं आते जबकि कई बार कार्रवाई हो चुकी है। फिर भी ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं। ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से है जहां महिला सिपाही को रील्स बनाने के चक्कर में जेल जाना पड़ गया।

    वर्दी में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के शौक और सभ्यता द्वार के पास एक लड़की से मारपीट करना महिला सिपाही को महंगा पड़ गया। गांधी मैदान थाने की पुलिस ने महिला सिपाही के साथ उसके पति और देवर को गिरफ्तार किया है। महिला सिपाही नालंदा जिला बल में तैनात है। गांधी मैदान के थानेदार सीताराम प्रसाद ने बताया कि आरोपित महिला सिपाही उसके पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की छानबीन में जुट गई है।

    पिटाई की पीड़िता सिम्पी सिंह ने घटना को लेकर बताया कि महिला सिपाही अमृता कुमारी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। उसे डिलीट करने के लिए उससे गुहार लगा रही थी, लेकिन वह अनसुना करती रही। गुरुवार को महिला सिपाही पति अजीत कुमार व कथित देवर नीरज कुमार के साथ मिल गई। उसने जब उसे वीडियो डिलीट करने को कहा तो सिपाही धौंस जमाने लगी। विरोध किया तो उसका पति और देवर बदसलूकी के साथ ही मारपीट करने लगे। इस घटना की शिकायत थाने में की।

    इस संबंध में थानेदार सीताराम प्रसाद ने बताया कि सिपाही अमृता कुमारी, उसके पति और देवर पूर्वी चम्पारण के रहने वाले हैं। महिला सिपाही वर्दी में वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है। इसी क्रम में एक लड़की का बिना बताए ही उसका वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया था। पीड़िता ने डिलीट करने को कहा तो मारपीट और छेड़खानी की गई। यह एक अपराध है जिसे लेकर कार्रवाई की गई है।

  • बिहार में बंपर नौकरी, इन विभागों में होगी सबसे अधिक भारती, पूरी रिपोर्ट।

    पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में फिर से नौकरियों की बहार आ रही है। नीतीश कुमार की सरकार अपने हर वादे को पूरा करती है। अपने वादे के तहत उन्होंने लगभग पांच लाख युवाओं को नौकरी उपलब्ध करा दी है।

    इन 3 विभागों में होगी बंपर सरकारी भर्ती (Bihar Government Jobs)
    राजीव रंजन ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में तकरीबन तीन लाख सरकारी नौकरी दिए जाने की दिशा में तैयारी पूरे जोरों पर है। इन नौकरियों के तहत सबसे अधिक नियुक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य व गृह विभाग में होनी है।

    इन विभागों में भी निकलेगी वैकेंसी
    इसके अतिरिक्त सामान्य प्रशासन, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, लघु जल संसाधन व कृषि विभाग आदि में भी नौकरियां होनी है। वहीं सरकार लोगों को रोजगार देने के मोर्चे पर भी तेजी से काम कर रही है। लघु उद्यमी योजना के तहत बिहार के करीब 94 हजार परिवारों को दो-दो लाख रुपए दिए गए हैं।

  • (no title)

    पटना। बिहार के पटना सहित कई जिलों में गुरुवार को भारी बारिश दर्ज की गई। मानसून की पहली बारिश में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुई, जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई है। वज्रपात की चपेट में आने से औरंगाबाद में दो और कैमूर, वैशाली व पूर्वी चंपारण में एक-एक मौत हो गई। मृतकों में औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के बुधन बिगहा गांव के 58 वर्षीय जीतन यादव और 55 वर्षीय लल्लू यादव शामिल हैं। टंडवा थाना अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि दोनों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है।

    कैमूर में किशोर की मौत
    कैमूर के मोहनियां अनुमंडल के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में वज्रपात से सरोज राय के 15 वर्षीय बेटे विवेक राय की मौत हो गई। वह वर्षा के दौरान छत से जल निकासी की पाइप को साफ कर रहा था। सीओ दिलीप कुमार ने बताया कि कुढ़नी थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करा दी है। मृतक के पिता को आपदा राहत के तहत तय मुआवजा राशि दी जाएगी।

    वैशाली में युवक की मौत
    वैशाली के हाजीपुर सदर प्रखंड के बराटी थाना क्षेत्र के बिशनपुर राम गांव में खेत में काम कर रहे 30 वर्षीय धीरज कुमार की वज्रपात से मौत हो गई। पिता अर्जुन पासवान ने बताया कि गत 27 मई को ही उसकी शादी हुई थी।

    पूर्वी चंपारण में 8 साल की बच्ची की मौत
    पूर्वी चंपारण के पीपरा थाना क्षेत्र के सरियतपुर गांव में ठनका गिरने से आठ वर्षीय बच्ची ब्यूटी कुमारी उर्फ सुरुचि कुमारी की मौत हो गई। वहीं, ब्यूटी की सहेली रेशमी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों राजकीय मध्य विद्यालय सरियतपुर खां टोला से छुट्टी होने के बाद घर आ रही थीं।

  • (no title)

    * बिहार /पटना: CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल Exam पेपर लीक : ईओयू की टीम ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 4 मुख्य आरोपियों को 26 जून को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से इनको दबोचा गया है। पकड़े गए शातिरों में पश्चिम बंगाल के 24 परगना के कौशिक कुमार, लखनऊ में जानकीपुरम के सौरभ बंदोपाध्याय, कोलकाता के न्यू बैरकपुर के सुमन बिस्वास और नार्थ 24 परगना के संजय दास शामिल हैं। ये सभी कोलकाता की कालटेक्स मल्टीवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। इसी कंपनी को सिपाही बहाली के प्रश्न-पत्र छापने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

    जांच में पता चला कि इसके पास अपनी कोई प्रिंटिंग प्रेस नहीं है। कंपनी का रजिस्टर्ड कार्यालय एक कमरे में चलता है। असल में यह फर्जी कंपनी है। ठेका मिलने के बाद इस कंपनी ने प्रश्न पत्र छापने का काम ब्लेसिंग सिक्योर्ड प्रेस प्राइवेट लिमिटेड को दिया, जो नियम विरुद्ध है। इस कंपनी का मालिक कौशिक कर पहले से गिरफ्तार है। इस कंपनी का नाम दूसरे कई राज्यों के पेपर लीक से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि सिपाही भर्ती मामले में भी संजीव मुखिया गिरोह का हाथ है।

  • बिहार में सनकी पति ने पत्नी और मासूम बेटे को मौत के घाट उतारा, ससुराल से पैसे नहीं मिलने पर की हत्या।

    * बिहार /जमुई; बिहार के जमुई में एक महिला और उसके मासूम बेटे की हत्या कर दी गयी. आरोप महिला के पति पर लगा है. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है और हत्यारोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना बीते गुरुवार देर रात की है. वहीं मृतका के पति पर विवाह के बाद पत्नी को प्रताड़ित करने की बात भी सामने आयी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

    पत्नी और मासूम बेटे को मार डाला
    बीते गुरुवार देर रात एक सनकी पति ने अपनी पत्नी सहित सात वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी. गला दबाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मां-बेटे के शव को जब्त किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया और पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग दंग हैं.

    शादी के बाद से ही करता था मारपीट
    इधर, चकाई प्रखंड के ही बिचगड़ा गांव निवासी मृतका की मां मुन्नी, पिता गोबर्धन दास ने बताया कि कुछ साल पूर्व सुनीता की शादी चकाई थाना के परांची गांव निवासी सेवक दास के पुत्र महेश दास के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से दामाद महेश दास अपनी पत्नी के साथ बराबर मारपीट करने लगा. वह अपनी पत्नी को अक्सर प्रताड़ित किया करता था.

    1 लाख रुपए की डिमांड, पैसे के लिए मायके पहुंची थी सुनीता
    बताया गया कि एक सप्ताह पूर्व भी उसने सुनीता के साथ मारपीट की थी. घर की ढलाई के लिए मायके से एक लाख रुपया मांगकर लाने का दवाब वह अपनी पत्नी पर बना रहा था. मजबूरन सुनीता बीचगढ़ा अपने मायके आकर हमलोगों को सारी बात सुनाई. तभी हमने कहा कि अभी पैसा नहीं है बाद में काम धंधा कर किसी तरह बीस हजार रुपया दे देंगे.

    पैसे नहीं भेजे तो पत्नी को बुरी तरह पीटा, मौत के घाट उतारा
    मृतका के मायके वालों ने बताया कि हमलोगों ने पैसे दे देने का भरोसा देकर उसे भेज दिया था. इसके बाद बीते बुधवार को सुनीता परांची अपने ससुराल लौट गई. लेकिन पैसा नहीं मिलने पर पति महेश दास ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसकी जानकारी सुनीता ने तुरंत हमलोगों को फोन से दी. पैसा नही मिलने से आक्रोशित महेश दास ने गुरुवार देर रात पत्नी सुनीता देवी (29 वर्ष), पुत्र ऋतिक (सात वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी.

    बोले डीएसपी…
    पूरे मामले को लेकर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा दोनों की हत्या कर दी गई है. पुलिस मृतका की मां के बयान के आधार पर सुनीता के पति महेश दास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सुनीता की शादी दस साल पूर्व महेश दास के साथ हुई थी जिससे एक लड़का ऋतिक था जिसकी भी हत्या कर दी गई है.

  • शेखपुरा में पहाड़ उत्खनन के दौरान 40 से 50 फीट तालाब में तब्दील गड्ढे में डूबने से हुई बच्चों की मौत, दूसरे दिन भी नहीं मिला शव।

    * शेखपुरा/ पहाड़ उत्खनन के दौरान/ बच्चों की डूबने से मौत/ दूसरे दिन भी नहीं मिला शव : शेखपुरा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है की पहाड़ उत्खनन के दौरान 40 से 50 फीट तालाब में तब्दील गड्ढे में डूबने से हुई बच्चों की मौत कि दूसरे दिन भी शव को गोताखोरों के द्वारा बरामद नहीं किया जा सका। बताते चले कि गुरुवार को बच्चों की शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमको बुलाया गया।जिसके द्वारा भी काफी खोजबीन किया गया लेकिन असफल रहे। इस घटना के बाद परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।
    * बताते चले कि वही बच्चों की डूबने एवं शव बरामद नहीं होने की सूचना पर लोजपा के जिला अध्यक्ष इमाम का जाल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतक के आश्रितों के आंसू भी पोछे। इमाम गजली ने कहा कि पहाड़ कंपनियों द्वारा धरती का सीन चढ़कर पत्थर निकाल लिया है। जिस जगह-जगह 100 से 150 फीट गड्ढे हो गए हैं और बारिश का पानी जमा होने के कारण वह तालाब में तब्दील हो गया है। जिससे अक्सर यहां घटनाएं घटित होते रहती।
    * आपको बताते चलें कि उन्होंने कहा कि कायदे से गड्ढे को चारों तरफ से बैरिकेटिंग किया जाना चाहिए था. लेकिन इसको लेकर ना तो जिला प्रशासन और ना ही पहाड़ कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही है. बुधवार को शेखपुरा नगर क्षेत्र के पथरेटा गांव में घटित घटना के बाद पूरे गांव मेंमातम छाया हुआ है।पहले दिन कई घंटे के मशक्कत के बाद भी देर शाम तक बच्ची का शव प्रशासन खोज नहीं पाया। बताते चलें कि 15 वर्षीय निरांशु कुमार के पिता ने नहीं इसको करने बताया कि उसके पुत्र घर से खेलने के लिए निकला था। शाम 3:00 तक नहीं लौटा तो उसके दोस्त से जाकर पूछताछ किया तो कहा कि पहाड़ के गद्दा में स्नान करने के लिए गया है।
    * इसे भी पढ़ें : पटना से आई जीविका की टीम ने आर टी से किया औचक निरीक्षण।

Back to top button
error: Content is protected !!