A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअजमेरअन्य खबरेअम्बालाअलवरआगराआजमगढ़इन्दौरउज्जैनउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकपूरथलाकर्नाटककर्नाटकाकानपूरकोटाक्राइमगुजरातचित्तोरगढ़चित्त्तोरगढ़छत्तीसगढ़जबलपुरजमशेदपुरजयपुरजशपुरजैसलमेरजोधपुर झारखंडझारसुगड़ाथाणेदेशनई दिल्लीनासिकपंजाबपुणेबलरामपुरबिहारबीकानेरभीलवाड़ाभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहेंद्रगढ़मुंबईयमुनानगरराजनीतिराम मंदिर अयोध्यारामगढ़रायपुररेवारीलखनऊलुधियानाविदेशव्यापारशामलीशिक्षाशिमलासूरतहनुमानगढ़हरिद्वारहरियाणाहिमाचल प्रदेश

पटियाला नगर निगम ने अवैध निर्माणो पर चलाया पीला पंजा ।

आधा दर्जन से ज्यादा अवैध निर्माण गिराए ।

पटियाला । 15 जून 2024 । (रिपोर्ट / एडिटर / संजय शर्मा ) वन्दे भारत LIVE TV NEWS )  पटियाला नगर निगम को पिछले कुछ दिनों से अवैध निर्माण की लगातार शिकायते आ रही थी ।  नगर निगम की टीम ने कल सुबह ही आपनी टीम और पुलिस बल के साथ जहां -जहा पर अवैध निर्माण कि शिकायते मिली थी बहा पर अपना पीला पंजा चला कर आधा दर्जन से अधिक अवैध निर्माण गिरा दिए गए । पटियाला नगर निगम टीम ने महिंद्रा कालेज सामने नीचे वनी दुकानो के ऊपर दर्जन से अधिक दुकाने बन गई थी इसी तरह पासी रोड़ में भी कोई अवैध निर्माण हो गया था इसके अलावा ढिल्लो कालोनी ओर अन्य जगहों पर अवैध निर्माण हो चुका था। नगर निगम टीम ने कल सुबह से ही इन अवैध निर्माणों को पुलिस के साथ लेकर पीले पंजा चला कर गिरा दिया। आगामी दिनों में अन्य जगहों पर कार्रवाई हने की संभावना जताई जा रही है। जहां पर अवैध निर्माण हो रहा है या हो चुके हैं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!