A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19Lok Sabha Chunav 2024MP Election 2023अजमेरअनूपगढ़अन्य खबरेअम्बालाअलवरअलीगढ़आजमगढ़इन्दौरउज्जैनउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकपूरथलाकर्नाटककर्नाटकाकानपुरकानपूरकिशनगंजकृषिकोटाकोरियाक्राइमक्रिकेटखेलगाज़ियाबादगाजीपुरगुजरातगोरखपुरग्वालियरचित्तोरगढ़चित्त्तोरगढ़चित्रकूटचुरूछत्तरपुरछत्तीसगढ़जगदलपुरजबलपुरजमशेदपुरजयपुरजशपुरजैसलमेरजोधपुर जौनपुरझारखंडझारसुगड़ाझांसीटेक्नोलॉजीतमिलनाडु ताज़ा खबरथाणेदरभंगादेशधार्मिकधोलपुरधोलपुरनई दिल्लीनासिकपंजाबपुणेपूर्णियाप्रयागराजफतेहपुरफिरोजाबादबलियाबाड़मेरबिजनोरबिहारबीकानेरबुलंदशहरभीलवाड़ाभोपालमथुरामध्यप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रमहेंद्रगढ़माऊमीरजापुरमुंबईमेरठमौसमयमुनानगरराजनीतिराजस्थानराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023राम मंदिर अयोध्यारामगढ़रायपुररायबरेलीरेवारीलखनऊलखीमपुरलखीमपुर खीरीलुधियानाविदेशव्यापारशाजापुरशामलीशाहजहाँपुरशिमलासास नगरसिंगरौलीसीतापुरसूरतहनुमानगढ़हमीरपुरहरदोईहरिद्वारहरियाणाहिमाचल प्रदेश

पटियाला पुलिस ने जिले में चलाया सर्च आपरेशन, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद।

पटियाला, 22 जून (संजय शर्मा/ रिपोर्ट/एडिटर/ वन्दे भारत LIVE TV NEWS ) पटियाला जिले में पुलिस की ओर से आपरेशन ईगल के अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से शहर में नशा तस्करी पर शिकंजा कसने के कारण सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि नशा तसकरो को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस ने नशे को शहर में खत्म करने के लिए पटियाला जिले में सखती की हुई है और अब लगातार सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने जिले में सर्च आपरेशन के तहत भारी मात्रा में नशीले पदार्थों बरामद किया गया है। ओर नशीले पदार्थों जिन से बरामद किया गया है उनके ऊपर केस दर्ज कर के उन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी कि जो भी नशा तसकरो की मदद करेगा या उनको पनाह देगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। और उनके खिलाफ भी पनाह देने के केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि वह इसी तरह से जिले में चैकिंग जारी रखेंगे और नशा तसकरो को किसी भी कीमत पर नशा नहीं बेचने देगे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!