पटियाला, 22 जून (संजय शर्मा/ रिपोर्ट/एडिटर/ वन्दे भारत LIVE TV NEWS ) पटियाला जिले में पुलिस की ओर से आपरेशन ईगल के अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से शहर में नशा तस्करी पर शिकंजा कसने के कारण सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि नशा तसकरो को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस ने नशे को शहर में खत्म करने के लिए पटियाला जिले में सखती की हुई है और अब लगातार सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने जिले में सर्च आपरेशन के तहत भारी मात्रा में नशीले पदार्थों बरामद किया गया है। ओर नशीले पदार्थों जिन से बरामद किया गया है उनके ऊपर केस दर्ज कर के उन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी कि जो भी नशा तसकरो की मदद करेगा या उनको पनाह देगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। और उनके खिलाफ भी पनाह देने के केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि वह इसी तरह से जिले में चैकिंग जारी रखेंगे और नशा तसकरो को किसी भी कीमत पर नशा नहीं बेचने देगे।
2,505