Uncategorizedअन्य खबरेक्राइमगढ़वाझारखंडलाइफस्टाइल

ब्रेकिंग न्यूज़ गोली कांड में पति की हत्या की सूचना पाकर श्री बंशीधर नगर जा रही पत्नी सड़क दुर्घटना में हुई घायल

बंशीधर में गोली काण्ड में मृतक सत्येंद्र की पत्नी मोटरसाइकिल दुर्घटना में बाल- बाल बची

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से बंशीधर मझिआंव: श्री बंशीधर में गोली काण्ड में मृतक सत्येंद्र की पत्नी मोटरसाइकिल दुर्घटना में बाल- बाल बची:

श्री बंशीधर नगर में गढ़वा के ऊंचरी गांव निवासी सुरेश पासवान के पुत्र सत्येंद्र कुमार को गोली मारकर अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई।जिसकी सूचना पर उसकी पत्नी पिंकी देवी लगभग 22 वर्ष ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ जपला से गढ़वा अपने भतिजा के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी कि इसि दौरान मझिआंव- गढ़वा मुख्य सड़क के बकोईया गांव के प्राथमिक विद्यालय के समिप उसका साड़ी मोटरसाइकिल के चक्का में फस गया ,पती की हत्या की मामले को सूनकर उसकी पत्नी पिंकी देवी इतनी घबराई हुई एवं जल्दी में थी कि उसे पता ही नहीं चला, जब सारा साड़ी मोटरसाइकिल के चक्का में लपटते चला गया, तब जाकर गाड़ी को रूकवाई इसके बाद लोगों की सहयोग से उसे मोटरसाइकिल के चक्का से साड़ी को किसी तरह निकाला गया,तथा उसे किसी तरह तन को ढककर उसे गढ़वा भेजा गया। मोबाइल पर उन्होंने बताई कि मेरा घर गढ़वा के ऊंचरी गांव में है,मैं जपला में अपने बच्चों को पढ़ने को लेकर डेरा लेकर रहती हूं , अपने पति की हत्या के बारे में उन्होंने बताई की पार्टी देने के श्री बंशीधर ले गये और उसका पति का हत्या कर दिया गया ,कौन किया, क्यों किया वह कुछ भी नहीं बता पाई, इसके बाद वह रोने- चिल्लाने लगी और मोबाइल काट दी। इस तरह एक तरफ पति की हत्या वहीं दूसरी तरफ उसकी पत्नी की भी मोटरसाइकिल दुर्घटना होते होते-होते बच गयी ,और वह बाल -बाल बची ,उसके साथ में दो मासूम बच्चे भी मोटरसाइकिल पर सवार थे, जिसमें एक लड़की एक लड़का जिसका उम्र क्रमशः 4 एवं 5

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!