जलालपुर अंबेडकर नगर। प्रेम जाल मे फसाकर शादी का झांसा देते हुए युवती के साथ वर्षो से शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म करने और उसके मांग में सिंदूर भरकर शादी का रचाने वाले युवक और उनके परिजनों के विरुद्ध प्रेमिका ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली के एक गांव की युवती कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के भड़भडपुर जमौली निवासी जितेंद्र वर्मा युवती से दिल लगा बैठा। इसी बीच एक दिन उसने युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिया। जब युवती इसकी शिकायत उसके परिजनों से करने की धमकी दिया तो प्रेमी युवक ने युवती के मांग में सिंदूर लगाकर शादी कर लिया।
मांग में सिंदूर भरने का वीडियो भी बनाया गया। मांग में सिंदूर भरने के बाद कहा कि अब तुम मेरी पत्नी हो कोई दिक्कत नही है। प्रेमी पति लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा। प्रेमिका जब घर जाने की जिद पर अड़ गयी तो प्रेमी मुकर गया।
बीते दिवस प्रेमिका अकेले ही प्रेमी के घर पहुंच गई जहां युवक के परिजन हरिप्रसाद उर्फ लक्ष्मी व शिव प्रसाद पुत्रगण राम आशीष वर्मा, माता मीरा वर्मा और पति जितेंद्र वर्मा ने हाथ पकड़ कर घर से बाहर कर दिया। भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए जान से मार डालने व जला देने की धमकी दिया।प्रेमिका पति जितेंद्र और स्वयं की सिंदूर डालने की वीडियो दिखाती रही किंतु युवक के परिजन उसे घर में रखने से इनकार कर दिया। पीड़िता अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। विपक्षी को कोतवाली बुलाया गया है।घटना की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।